Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

चंडीगढ़ : Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।

हमने तो वोट डाल दिया, अब आपकी बारी, वोट डालने अवश्य जाए।

मतदान करते हुए पल

चंडीगढ़: लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार को चंडीगढ़ में वोट सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के जागरूक मतदाता जिन्होंने अपने मत का इस्तेमाल करके लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी अाहुति डाली है।

चंडीगढ़: Lok Sabha Election 2019 में पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शांतिपूर्ण हो रहा है।

सेक्टर-36, सेक्टर-18 और सेक्टर-9 में होंगे वुमन पोलिंग बूथ : 
चंडीगढ़ में इस बार कुल तीन एेसे पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पर सारा काम सिर्फ महिला स्टाफ ही संभालेंगी।

एक पोलिंग बूथ एमसीएम काॅलेज सेक्टर-36, न्यू पब्लिक स्कूल सेक्टर-18 और कार्मल काॅन्वेंट स्कूल सेक्टर-9 को शामिल किया गया है। 

चंडीगढ़,पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील हैं कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

वहीं चंडीगढ़ में कुल 36 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 9 महिलाएं हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 597 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6,46,084 मतदाता हैं, जिनमें 3,41,640 पुरुष मतदाता हैं; 3,04,423 महिला मतदाता और 21 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।

चंडीगढ़ में अब तक 22.30 फीसद वोटिंग हुई है। कई जगह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं तो कुछ जगहों पर अभी कम संख्‍या में वोटर आए हैं। 

मतदान के लिए कडी़ सुरक्षा की गई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

चंडीगढ़ के मतदाता काफी जागरूक है।

अपने मत का प्रयोग करना जानते हैं।

फिर भी हमारी अपील है कि 19 मई को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अवश्य जाए जो भी उम्मीदवार आपको सही लगे उसको वोट अवश्य दे !

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply