पंचकूला, 12 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्र मेले पर आयोजित भजन संध्या में गायक अमनदीप पाठक और उनकी पार्टी ने श्रद्धालुओं को महामाई के भजनों पर झूमने के लिये विवश कर दिया। अमनदीप पाठक ने अपनी सुरीली आवाज में दिन गये नरात्या दे आ सानु वी चिट्ठी पाई दातीये– भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके अलावा उन्होंने –कृपा करों कृपा करों गौरी लाल, जय जय जय गौरी लाल तथा पार करो मेरा बेड़ा भवानी भजन प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर धवन ने की। इस मौके पर न्यायाधीश ललित बत्रा, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एसपी अरोड़ा, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
