पंचकूला, 12 अप्रैल-

मेला श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा स्थापित प्रसारण केंद्र अहम भूमिका दे रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड़ जाते है और उन्हें सुरक्षाकर्मी प्रसारण केंद्र तक पंहुचा देते है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से पूरे मेला परिसर में सूचना प्रसारण होते ही परिजन अपने बच्चों को इस केंद्र से ले लेते है। अब तक दर्जनों बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है, इसके अलावा मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं का सामान गुम हो जाता है। ये सामान भी प्रसारण केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पंहुचाया जाता है। प्रसारण केंद्र के माध्यम से मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये दी जा रही आवश्यक हिदायतें भी निरंतर प्रसारित की जा रही है।
