
औट-लुहरी एनएच-305 पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बंजार प्रशासन और पुलिस का रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हुआ। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट्म के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बाकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जलोड़ी दर्रे के पास सोझा में हुआ है। हादसा उस समय पेश आया जब बोलेरो कैंपर (एचपी-33 ई-3629) बंजार से जलोड़ी दर्रे की तरफ जा रही थी कि सोझा नामक स्थान पर अचानक सड़क से 400 मीटर नीचे जा गिरी। बोलेरो में 6 लोग सवार थे।
हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत गई है, जबकि एक महिला सहित 4 घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। सभी लोग मंडी के पंडोह के रहने वाले है।
