करनाल:

करनाल के सैक्टर-8 स्थित जिमखाना क्लब में गुरुवार को सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट रूल और उनके क्रियान्वयन को लेकर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरों ने कहा कि सोलिड वेस्ट के लिए बनाए गए डम्प स्टेशनों पर कम्पोस्ट पिट और इनके निकट ड्राई वेस्ट व उसके रिसाईकिल के लिए जगह की पहचान कर लें।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कारगुजारी पर निगरानी के लिए उपायुक्त सम्बंधित नगराधीश को नोडल अधिकारी बनाएं। प्रत्येक उपायुक्त हर दो सप्ताह में कम से कम एक बार वेस्ट मेनेजमेंट रूल के क्रियान्वयन पर सम्बंधित अधिकारियों की मिटिंग अवश्य लें।
उन्होंने कहा कि वेस्ट प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए और उसकी 15 दिन में एक मीटिंग अवश्य बुलाएं, जिसमें उपायुक्त, निगम आयुक्त व एजेंसी के प्रतिनिधि अवश्य शामिल हों।
उन्होंने पोलीथीन बैन करने वाले जिलो को भी सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा।
शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों ने बताया कि इस बैठक में करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, पानीपत, अम्बाला, पंचकूला, भिवानी, सोनीपत, गुरुग्राम और पलवल जिला शामिल रहे।
