इस्माइलाबाद:
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हल्का पिहोवा के ब्लाक प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी ने साथियों सहित मंगलवार को झांसा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।
माजरी ने कहा कि वे गांवों में भाजपा का प्रचार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्य के मंत्री नायब सिंह सैनी ने माजरी का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति से जनता वाकिफ हो चुकी है। भाजपा राज में घोटालों का दौर खत्म हुआ है। ग्रामीणों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है।
