पंचकूला, 2 अप्रैल-
हैफेड द्वारा पंचकूला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 4 से 6 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।
यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को बिल्लाह, जसवंतगढ़, बूंगा, बीड बाबूपुर, बीड फिरोजडी, कोट, दबकोरी, खंगेसरा और कनौली गांव के किसान सरसों की फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 5 अप्रैल को टोका, रतेवाली, टिब्बी, सबीलपुर, खेतपराली और श्यामटू गांव के किसान जबकि 6 अप्रैल को रायपुररानी तहसील के ऐसे किसान जो 28 मार्च से 3 अप्रैल तक अपनी फसल नहीं बेच पाये, वे अपनी फसल बेच सकते है।
उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।
