पंचकूला, 29 मार्च-
इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा जाने वाले मार्ग का कर सकते है इस्तेमाल
थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क 31 मार्च से 4 अप्रैल तक यातायात के लिये बंद रहेगी।
लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्लाह से मधाना तक सड़क का सुधार कार्य चल रहा है इसलिये 31 मार्च से 4 अप्रैल तक थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क मार्ग बंद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा मार्ग से होकर गुजर सकते है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
