
दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने भारत में फसीनो के डार्क नाइट एडिशन को लांच कर दिया है।
नई कलर के अलावा 2019 मॉडल के लिए अपडेटेड फसीनो डार्क नाइट एडिशन में यामाहा यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।
इसमें 113cc का सिंग-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 7bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कम्पनी ने इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया है और स्कूटर को अब भी इलैक्ट्रिक और किक स्टार्ट विकप्ल के साथ बेचा जा रहा है।

Darknight एडिशन के अलावा Fascino भारतीय बाजार में सीजन ग्रीन, ग्लेमरस गोल्ड, डेपर ब्लू, बीमिंग ब्लू, डैजलिंग ग्रे और सैसी क्यान शामिल हैं। इन वेरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,293 रुपये है।
इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के साथ मेंटेनेन्स फ्री बैटरी दी है।
2019 में Yamaha (यामाहा) ने ABS फीचर से लैस YZF-R15 Version 3.0, नई FZ FI, FZS FI, FZ 25, Fazer 25 और दूसरे स्कूटर्स को लॉन्च किया है।
