
फतेहाबाद:
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्थान न्यास फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिवाच शनिवार को भट्टू हल्के के कई गांवों में पहुंचे तथा वहां फुटबाल व वालीबॉल के खिलाडिय़ों का हौसला आफजाई करने उपरांत उन्हें खेल का सामान भेंट किया।
डॉ. सिवाच अपने ग्रामीण दौरे के दौरान बनगांव, पीली मन्दौरी, धारणियां में पहुंचे और जनसंपर्क चलाया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. सिवाच ने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
सीमित सुविधाओं के बावजूद भी हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं का रुझान खेलों की और बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा खिलाडिय़ों के हित में बनाई गई खेल नीतियों का नतीजा है, जिसके चलते देश-विदेश में जो खिलाड़ी पदक हासिल करके देश का नाम रोशन करते हैं, उनमें हरियाणा प्रदेश का योगदान बढ़ रहा है।
इस मौके पर बनगांव में फुटबाल खिलाडिय़ों अजय, राकेश, बलवान, विकास, राहुल, संदीप, रामसिंह, रवि भोडिया, सतपाल, सुरेन्द्र, मनोज, जतिन तथा पीली मंदौरी में प्रमोद, अशोक, अरविन्द, अमित लेगा, जय डूडी, गंगाराम डूडी आदि से मिले।
