
कृषक उपहार योजना के तहत गुरुवार को मार्किट कमेटी करनाल के कार्यालय में भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने ड्रा निकाला।
ड्रा के दौरान जिलास्तरीय ट्ररेक्टर का ईनाम गांव गगसीना निवासी गुलाब सिंह पुत्र सूरत सिंह का निकला है।
जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार है।
इस मौके पर एडवोकेट शमशेर सिंह नैन, जिला विपणन परिवर्तन अधिकारी अजय श्योराण, सचिव हकिकत राय, सुंदर सिंह,सैलर एसोसिएशन प्रधान विनोद गोयल,आढती सतीश कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरकार ने किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखती है।
आए दिन नई-नई योजनाए लागू करती है।
पिछले दिनों में भी किसानों की पेंशन योजना बनाकर प्रदेश के किसानों का मान सम्मान बढाने का काम किया है।
