
पंचकूला, 25 दिसंबर: सेक्टर-5 परेड ग्राउंड, पंचकूला में आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 के छठे दिन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं स्वदेशी विचारधारा से जुड़े कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री कश्मीरी लाल और गीता मनीषी स्वामी ज्ञाननंद महारा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने मेले में लगी विभिन्न स्वदेशी स्टालों का निरीक्षण किया और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला केवल खरीद-बिक्री का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कारों, मूल्यों और स्वदेशी भावनाओं से लोगों को जोड़ने का सशक्त प्रयास है। स्वदेशी मेले में इस दौरान हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकीया द्वारा हरियाणवी गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया और अपनी हरियाणवी संस्कृति का प्रदर्शन भी किया ।
शाम के समय महोत्सव में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। महिलाओं द्वारा मां तुलसी को सुसज्जित रूप में मंच पर लाया गया और पारंपरिक विधि से पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल जिला मंत्री पुष्पा सिंहरोहा ने किया। उन्होंने मां तुलसी के धार्मिक, सांस्कृतिक और आयुर्वेदिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा होना स्वास्थ्य और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
भाजपा जिला महिला मोर्चा की कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनुराधा पुरी एवं अन्य महिलाओं द्वारा तुलसी को सुंदर ढंग से सजाकर पूजा की गई । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा तुलसी मैया के भजन गाए गए तथा नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मां तुलसी का गुणगान किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपने आशीर्वचनों में कहा कि भारतीय धर्म मानव को मानवता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी में भारतीयता की महक है और यही भारत का वास्तविक स्वरूप है। यह मेला दुकानों और बिक्री तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों के भीतर के भावों से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारत में मानव धर्म की अवधारणा है, जहां संपूर्ण विश्व को एक परिवार माना जाता है। मानवता वही है जो दूसरों के दुख में दुखी और सुख में सुखी हो। उन्होंने तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि कश्मीरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही आयुर्वेद में भी इसका विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग वर्षों से तुलसी का उपयोग करते आ रहे हैं और इससे अनेक रोगों में लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री के आह्वान से स्वदेशी को नई दिशा और गति मिली है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की धर्मपत्नी बिंदु मित्तल, प्रिया मित्तल, पूर्व मेयर उपेंद्र अहलूवालिया, तमन्ना, सुनीता, पार्षद हरिंदर मालिक, संजय आहूजा, रंजीता मेहता, स्वामी विश्वामित्र, अनुराधा पुरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।इस मौके पर पुष्पा सिंगरोहा ,पुनीत बेदी,दविंदर कौर,अमिता पंवार,बिंदु मित्तल,सुमन, सुनीता,विजय लक्ष्मी,मीनाक्षी, व अन्य 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।