
पंजाब के अमृतसर जिले के तरनतारन के गांव गंडी विंड धत्तल के सुखजिंदर सिंह के परिजनों ने भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है।
पीओके में भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक की गई है।
इस पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान सुखजिंदर सिंह की पत्नी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है,
शहीद की पत्नी सरबजीत कौर ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करके जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है।
इससे पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों की आत्मा को शांति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिलनी ही चाहिए थी।
शहीद सुखजिंदर सिंह के पिता गुरभेज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने जो भारतीय सेना पर पीठ पीछे जो हमला किया था, उसका बदला भारतीय सेना सामने से हमला कर दे रही है।
उन्हें भारत की वीर सेना पर गर्व है। भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमले की पूरा गांव प्रशंसा कर रहा है।
