पंचकूला 25 फरवरी।
आयुष विभाग की ओर से 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे रामगढ स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कैम्प में आयुर्वेद, होम्योपेथी व योग के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेंगें तथा विभाग द्वारा उन्हें मुफ्त दवाईयां वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के पं्रागण में औषधीय पौद्यों की प्रदर्शनी द्वारा पौद्यों के चिकित्सा लाभ के बारे भी नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस निशुल्क कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।
