सेक्टर-14 कॉलेज में गूंजे गीता संदेश, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन
बंतो कटारिया ने कहा युवाओं की भागीदारी से साकार होगा विकसित भारत का लक्ष्य
गीता आधारित प्रदर्शनी और प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया अभिभूत

पंचकूला, 30 नवंबर: तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2025 पंचकूला में धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-14 में गीता आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि भगवद्गीता की शिक्षाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गीता जयंती महोत्सव न केवल जिला और राज्य स्तर पर, बल्कि विश्व स्तर पर भी मनाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि ने गीता पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों के लिए स्कूली विद्यार्थियों और कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभाग सराहनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गीता के संदेशों को अपने जीवन में अपनाकर किसी भी लक्ष्य को साध सकते हैं।
श्रीमती कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत युवाओं का देश है और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी।
इससे पहले उन्होंने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित गीता आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए के विद्यार्थी नेहा और वैष्णव ने संस्कृत में अर्जुन–कृष्ण संवाद की आकर्षक प्रस्तुति दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-6 के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-7 के दिव्यांग बच्चों ने भजन प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा हरियाणवी कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. खुशीला, पुष्पा सिंगरोहा, महाविद्यालय का स्टाफ, विद्यार्थी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
