*जिला पंचकूला के 17,699 किसानों के खातों में 3.54 करोड़ रुपये जमा*
*कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित*
*हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है -विधायक शक्ति रानी शर्मा*

पंचकूला, 19 नवंबर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के कोयमबटूर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत देश के किसानों को 18 हजार करोड रुपये की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया। इसमें जिला पंचकूला के 17 हजार 699 लाभार्थी किसानों के खातों में 3.54 करोड रुपये की राशि प्राप्त हुई।
इस उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सेक्टर-21 में किया गया। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा और कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की वरिष्ठ समन्वयक श्रीदेवी तल्लापरगडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और किसानों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तमिलनाडु के कोयमबटूर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन देखा व सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कालका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण अवसर है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के रूप में 21वीं किस्त जारी की है, जिसका लाभ हरियाणा के साथ साथ देश के करोडो किसानों को होगा।
उन्होंने बताया कि यह कदम केवल किसानों का उत्साह बढाने के लिए नहीं बल्कि उनके सम्मान की बात है। किसान एक मेहनत कश कोम है जो देश के करोडो लोगों का पेट पालता है। किसानों के बिना हमारा जीवन अधूरा है।
श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने हरियाणा सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसल का मुआवजा भी बिना किसी बिचैलिये के पारदर्शी तरीके से सीधे किसानों को बैंक खातों में पंहुचता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में बैंक खातों में ट्रांस्फर किए जाते है ताकि वे खेती से जुडे खर्च आसानी से कर सके। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डाॅ रविंद्र हुडा, मंडलीय भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ विमल यादव, उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ बलबीर भान, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ राहुल बारकोडिया, सीनियर साइंसटिस डाॅ राजेश लाठर, एग्रानोमिस्ट कृषि विज्ञान केंद्र डाॅ वंदना और जिला के विभिन्न हिस्सों से आए किसान उपस्थित रहे।