*युवाओं को संस्कृति एवं पर्यटन से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : युवा कल्याण समन्वयक नरेंद्र सिंह*

पंचकूला,19 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने आज पंचकूला स्थित नेचर कैंप थापली का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को राज्य की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन स्थलों एवं प्राकृतिक धरोहर से अवगत कराने हेतु संचालित विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण समन्वयक श्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं में पर्यटन, पर्यावरण तथा सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दो-दिवसीय भ्रमण योजना बनाई गई है। योजना के तहत विद्यार्थी नेचर कैंप थापली के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, कुरुक्षेत्र का भी भ्रमण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम 19 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक संचालित रहेगा, जिसमें प्रतिदिन हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यार्थी कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व तथा गीता महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों का अध्ययन भी करेंगे।
नेचर कैंप थापली में रेंज ऑफिसर संजय द्वारा विद्यार्थियों को कैंप की विशेषताओं, जैव-विविधता तथा ट्रैकिंग मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा संरक्षित इस क्षेत्र में लगभग 153 किलोमीटर लंबा सात दिवसीय ट्रैकिंग मार्ग विकसित किया गया है, जो साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करता है साथ ही देशभर के प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों को आकर्षित भी करता है।
हरियाणा सरकार द्वारा संचालित यह पहल युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।