*26 स्कूलों के 406 प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान पर रहने वाले विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत*
*सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब किया हासिल*

पंचकूला, 19 नवंबर- जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई गई थी। प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-9 में आज इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण सामरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रतियोगिता की निर्णायक टीम, प्राचीन शिव मंदिर के प्रधान तथा प्रधानाचार्य, न्यू स्टेंडर्ड हाई स्कूल बरवाला, प्रधानाचार्य, एम जी स्कूल रायपुररानी को ग्रीष्मकालीन शिविर सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।

बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में लगभग 50 स्कूलों के 900 बच्चों में से 26 स्कूलों के 406 प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना स्थान पर रहने वाले विजेता बच्चों को अतिरिक्त उपायुक्त ने ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वाला सतलुज पब्लिक स्कूल, सैक्टर 4, पंचकूला ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने बताया जिला स्तर की सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मंडल स्तर पर सहभागिता लेने का अवसर मिलेगा और मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को राज्य स्तर पर सहभागिता लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर रहने वाले विजेताओं को हरियाणा राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के कर्मचारी, स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावक, परिषद के आजीवन सदस्य मौजूद थे।
