
*सूर्योदय से पहले व सूर्यास्त के बाद खनन पूरी तरह प्रतिबंधित- उपायुक्त*
*उपायुक्त ने अधिकारियों, खान कांट्रैक्टरों, स्क्रीनिंग प्लांट तथा स्टोन क्रेशरों के प्रतिनिधियों के साथ की संयुक्त बैठक*
*अधिक गहराई या निर्धारित क्षेत्र से बाहर खनन पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई- उपायुक्त*
*अप्रैल 2025 से अक्तूबर 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त 246 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड़ 52 लाख 76 हजार 850 रुपये का वसूला जुर्माना और 10 एफआईआर भी दर्ज*
पंचकूला, 19 नवंबर – उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला में अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि रात के समय खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा खनन में प्रयोग होने वाली जेसीबी (JCB) सहित अन्य वाहनों को जब्त किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खनन केवल सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही किया जा सकता है।
*अधिकारी, खान मालिक व क्रेशर प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक*
उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, खान कांट्रैक्टरों, स्क्रीनिंग प्लांट तथा स्टोन क्रेशरों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*पिछले दो महीनों की कार्रवाइयों का ब्योरा तलब*
उपायुक्त ने माइनिंग विभाग से पिछले दो महीनों में अवैध खनन के विरुद्ध की गई सभी कार्रवाइयों की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए तथा इस गतिविधि में प्रयोग होने वाले वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए।
*अवैध खनन संभावित स्थलों पर औचक निरीक्षण के निर्देश*
उपायुक्त ने माइनिंग, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और RTA विभाग को अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभावित अवैध खनन स्थलों पर नियमित औचक निरीक्षण किया जाए।
उन्होंने कहा की *उपमंडल कालका* में बुर्जकोटिया, जबरोट, दिवानवाला, बसौला, पपलौहा, नानकपुर, चरनिया, महताब माजरा, करनपुर और *उपमंडल पंचकूला* में रामपुर, काजनपुर, हरिपुर, खेड़ी बडोना, हंगोली, बतौर, मौली, टोडा, नटवाल, रिहोड़, खेतपराली, मंडलाय में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए।
*जिले में 6 खनन ब्लॉक—निर्धारित मानकों के अनुसार ही खनन करें*
उपायुक्त ने बताया कि जिले में चरनिया, कोट, श्यामटू-1, नग्गल, श्यामटू-2 और करनपुर सहित कुल 6 खनन ब्लॉक आवंटित हैं। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे तय मानकों के अनुरूप ही खनन करें; अधिक गहराई या निर्धारित क्षेत्र से बाहर खनन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*माईनिंग स्थलों के एंट्री और एक्जिट प्वाईंट पर लगायें सीसीटीवी कैमरे, 10 दिन में करे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण*
उपायुक्त ने सभी आबंटित माईनिंग स्थलों के एंट्री और एक्जिट प्वाईंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा की यदि सीसीटीवी पहले से ही लगे है तो यह सुनिश्चित करें कि वे कार्यशील अवस्था में हो। इसके अलावा रजिस्टर में सभी वाहनों की नियमित एंट्री करे । उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि माईनिंग में प्रयोग होने वाली गाड़ियां प्रदूषण बोर्ड के तय मानकों के अनुरूप हो और प्रत्येक वाहन पर उचित नंबर प्लेट लगी हो। उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर-अंदर माईनिंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर की जाए।
*सीसीटीवी के रिकाॅर्ड और वाहनों की रजिस्टर में एंट्री को मैच किया जाएगा*
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को नाकों पर वाहनों की संघन चैकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जाए।अवैध खनन ने प्रयोग कोई भी वाहन ना छूटे इसके लिए सीसीटीवी के रिकाॅर्ड और वाहनों की रजिस्टर में एंट्री को मैच किया जाएगा। साथ ही नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की रोस्टर के हिसाब से 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाए।
*आरटीए ओवर लोडिंग वाहनों की पहचान कर करे अधिक से अधिक चालान*
उन्होंने आरटीए के अधिकारियों को ओवर लोडिंग वाहनों की पहचान कर अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माईनिंग के लिए प्रयोग हो रहे वाहनों का ई-रवाना बिल चैक किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि खनन सामग्री ले जा रहे वाहन उचित तरीके से कवर्ड हो ताकि सड़क पर आमजन को धूल- मिट्टी से किसी प्रकार की असुविधा ना हो। आरटीए कार्यालय के अधिकारी शम्मी शर्मा ने बताया कि पिछले दो महीनों में ओवरलोडिंग के 52 चालान किए गए हैं ।
*2 इंस्पेक्टरों नाईट पैट्रोलिंग के लिए तैनात*
पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की चैकिंग के लिए पुलिस विभाग द्वारा 4 नाके लगाए गए है। इसके अलावा 2 इंस्पेक्टरों को केवल नाईट पैट्रोलिंग के लिए लगाया गया है जो अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखते है।
*अप्रैल से अक्तूबर तक अवैध खनन में संलिप्त 246 वाहन जब्त*
बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2025 से अक्तूबर 2025 तक जिला में अवैध खनन में संलिप्त 246 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनसे 1 करोड़ 52 लाख 76 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया और 10 एफआईआर भी दर्ज की गई।
*ये रहे उपस्थित*
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, माईनिंग विभाग से पंकज, आरटीए कार्यालय से शम्मी शर्मा के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस, खान मालिक, स्क्रीनिंग प्लांट और स्टोन क्रैशर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।