जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने नन्हे बच्चों के साथ स्वयं लिया गतिविधि में भाग

पंचकूला नवम्बर 14: निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रम सबका बाल दिवस – एक दिन बचपन के नाम पहला दिन जिले के सभी 275 विद्यालयों में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। जहां जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय पिंजोर व कालका में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ स्वयं भी गतिविधियों में भाग लिया ।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला एफएलएन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेश अनुसार दिनांक 14 व 15 नवंबर को विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की पहचान हेतु इस स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि वे अन्य विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षण में न पिछडें । कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत विभिन्न समावेशी गतिविधियों जैसे हौसलों के रंग, सपनों की उड़ान, भरोसे के कदम, बूझो तो जान आदि गतिविधियों से की गई व इसके बाद निपुण अध्यापक ऐप पर उपलब्ध प्रशस्त टूल का उपयोग करते हुए अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई ।15 नवंबर को भी विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां विशेष रहते बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी ।
कार्यक्रम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न निरीक्षण टीमों का भी गठन किया गया है जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला एफएलएन समन्वयक,एपीसी,डाइट टीम व क्लस्टर मुखिया को दोनों दिन विद्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में आईडी अध्यापकों द्वारा जिले के सभी प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।