एसडीएम ने 40 खाताधारकों को प्रमाण पत्र किए वितरित
वित्तिय साक्षरता केवल बैंक की जिम्मेवारी नही अपितु हर नागरिक का अधिकार-एसडीएम

पंचकूला, 14 नवंबर भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए आपकी पूंजी, आपका अधिकार आपका पैसा, आपका अधिकार नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में पड़ी हुई अनक्लेम्ड राशि के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और खाताधारकों के लिए दावा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है।
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में आज सेक्टर 5, पंचकूला के होटल पल्लवी में शिरकत की और कहा कि वित्तिय साक्षरता केवल बैंक की जिम्मेवारी नही अपितु हर नागरिक का अधिकार है। उन्होने कहा कि इस अभियान की शुरुआत करने के लिए बैंकों की सराहना की और प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच अनक्लेम्ड राशि के बारे में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने सभी से सरकार की इस पहल को समर्थन देने का आग्रह किया ताकि वास्तविक मालिकों को उनकी परिसंपत्तियों के साथ फिर से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर जिला स्तरीय जन जागरूकता कार्यक्रम, आउटरीच कार्यक्रम और अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों की प्रत्यर्पण शिविर का आयोजन किया गया। पंचकूला की म्यूनिसिपल काउंसलर श्रीमती सोनिया सूद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में व उमेश सूद बीजेपी नेता ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत अनक्लेम्ड परिसंपत्तियों पर शैक्षिक वीडियो के प्रदर्शन के साथ हुई। वीडियो प्रदर्शन के बाद, श्रीमती गजल शर्मा, एलडीएम ने कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार सांझा किए।
श्री सुधीर सिद्धू, एलडीओ आरबीआई पंचकूला ने अभियान के पीछे सरकार के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की, जबकि श्रीमती सोनिया सूद ने इस पहल की सराहना की और इसे आम लोगों के हित में एक सकारात्मक कदम बताया और इसे सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
एसडीएम श्री कटारिया ने कार्यक्रम के दौरान, लगभग 40 खाताधारकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिन्होंने अपनी अनक्लेम्ड राशि का निपटान करवाया और विभिन्न बैंकों से कुल 71 लाख रुपये प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में सभी बैंकों, नियामक प्राधिकरणों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और पेंशन फंड के जिला अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 129 प्रतिभागी शामिल थे। बैंकों और बीमा कंपनियों ने जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
जागरूकता शिविर में श्रीमती गजल शर्मा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, पंचकूला ने सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और जागरूकता शिविर को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
