कलाकारों ने रेत की कला के माध्यम से गुरु साहिब जी के जीवन आदर्शों और अमर विरासत पर आधारित आकर्षक सैंड आर्ट की दी प्रस्तुति

पंचकूला 14 नवंबर : हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके साहस, त्याग और बलिदान की गाथा को घर-घर पहुंचाने के उदेश्य से प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे सैंड आर्ट शो की श्रंखला में पंचकूला के एतिहासिक गुरूद्वारा नाडा साहिब में सैंड आर्ट शो का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलाकारों ने रेत की कला के माध्यम से गुरु साहिब जी के जीवन आदर्शों और अमर विरासत पर आधारित सैंड आर्ट शो प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ प्रधान सरदार गुरमीत सिंह रामसर, नाडा साहिब गुरूद्वारा के हेड ग्रंथी सरदार जगजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सिख समाज के अनेक प्रतिनिधि, सिख संगत तथा एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया उपस्थित रहे। सरदार गुरमीत सिंह रामसर ने सैंड आर्ट प्रस्तुति के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को हमारे महापुरुषों के जीवन और उनके आदर्शों से जोड़ने का माध्यम बनते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गांव गोरखपुर (पिंजौर) से हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ किया था। यह यात्रा जिला में विभिन्न स्थानों से होती हुई कल रात गुरूद्वारा नाडा साहिब पहुंची, जहां रात्रि विश्राम किया गया।
हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर सैंड आर्ट श्रृंखला प्रस्तुत की जा रही है। इस श्रृंखला के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में सैंड आर्ट के माध्यम से गुरु जी के मानवता की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।