*भट्ठों, ढाबों, होटलों और ट्रैफिक लाइट प्वाइंट्स पर होगा निरीक्षण*
*बाल श्रम रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर दिया जोर*

पंचकूला, 12 नवंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए बाल श्रम संभावित स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि उनका लक्ष्य जिला पंचकूला को पूरी तरह बाल श्रम मुक्त बनाना है। इसके लिए उन्होंने स्वयं भट्ठा मालिकों, होटल और ढाबा संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी प्रतिष्ठान में बाल श्रम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं बाल श्रम का मामला पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी शहर के विभिन्न ट्रैफिक लाइट प्वाइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि बाल श्रम की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिए कि ईंट भट्ठों, बाजारों, ढाबों, फैक्ट्रियों, होटलों और ट्रैफिक लाइट प्वाइंट्स पर निरीक्षण कर कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय एवं हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो बच्चों को मजबूरन श्रम करवाते हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस अवैध गतिविधि के प्रति संवेदनशील बनाया जाए। बाल श्रम अधिनियम के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार के व्यवसाय या कार्य में नियोजित करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्री अनिल कुमार ने कहा कि बाल मजदूरी रोकने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बाल श्रम में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई और जुर्माने की व्यवस्था पर भी बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका श्री संयम गर्ग, एसीपी श्री राकेश कुमार, सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती अंजना, बाल कल्याण परिषद पंचकूला की अध्यक्षा श्रीमती वीना, सदस्य श्रीमती योगेश्वरी, लेबर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, डीएलएसए से राहुल देसवाल, बाल संरक्षण अधिकारी निधि, अतिरिक्त डीसीपीओ रेखा सहित समिति के अन्य गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
