
फिरोजाबाद में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से आठ पशुओं की मौत हो गई है, वहीं ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं। जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह खुले में घूम रहे पशु अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गए। इसी बीच टूंडला से कानपुर जा रही मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आने से आठ पशुओं की मौत हो गई।
घटना में मालगाड़ी की दो बागी पटरी से उतर गई हैं। डाउन लाइन बाधित हो गई है। एक्सप्रेस समेत डाउन लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया है। टूंडला स्टेशन से रेलवे अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
