
बता दें कि सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी को आलोक वर्मा को इस पद से हटाये जाने के बाद से ही खाली पड़ा था केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक चुना है। आज सुबह साढ़े 10 बजे वो अपना पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सिलेक्शन कमिटी के सदस्य और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी नियुक्ति को लेकर आपत्ति जाहिर की है। बता दें कि शुक्ला साल 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अभी 5 दिन पहले ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ऋषि कुमार शुक्ला को 29 जनवरी को डीजीपी पद से हटाया था। शुक्ला 2020 में रिटायर होंगे।
