
रायपुर: लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में निजी अस्पतालों द्वारा बुधवार को प्रदेशभर में ओपीडी बंद रखी जाएगी। इससे मरीजों की जांच व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसलिए सरकारी अस्पतालों सहित तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाली ओपीडी का वक्त दोपहर दो से बढ़ाकर शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। इससे मरीजों को जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डाक्टरों के साथ होने वाली मारपीट के विरोध में 30 अगस्त को निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रखकर अपना विरोध जताया जाएगा। इस दौरान मरीजों की जांच व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि अस्पताल वालों द्वारा इमरजेंसी सेवा चालू रखी जाएगी, लेकिन अस्पतालों में सामान्य तरीके के ही मरीज पहुंचने की संभावना प्रबल है। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम शासकीय अस्पतालों को बुधवार को होने वाली ओपीडी का वक्त दो से बढ़ाकर पांच बजे तक करने का आदेश दिया है। सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का वक्त बढ़ाने से मरीजों को उपचार की सुविधा मिल जाएगी।
