सिरसा, 28 जनवरी…………जिला की सदर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 18 दिसम्बर 2019 की रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव फरमाई कंला में स्थित एक मोबाईल शॉप में हुई चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है । इस संबध में जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजा राम ने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय कुमार पुत्र कालू राम व अजय पुत्र पारस वासियान फरमाई कंला के रुप में हुई है । उन्होने बताया की पकडे गए आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा करीब 20/22 मोबाईल बरामद कर लिए गए है । थाना प्रभारी ने बताया की इस संबध में रमन कुमार निवासी फरमाई कंला कि शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कि गई थी ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
