*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

ऊर्जा सरंक्षण पर हुई राहगीरी में एक बार फिर झूमा सिरसा

सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहगीरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। ऊर्जा सरंक्षण पर आयोजित आज की राहगीरी में नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में योग व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आमजन को ऊर्जा सरंक्षण के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्युुत प्रसारण निगम व सामाजिक संस्था यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा द्वारा राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेेने वाले स्कूली बच्चों को स्मृति चिह्नï व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!