सिरसा, 6 नवंबर।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 14 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला के सभी सातों खण्डों में स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को बाल फिल्में दिखाने के लिए बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने बताया कि फिल्म महोत्सव का शुभार भ बाल दिवस के अवसर पर 14 नव बर को किया जाएगा तथा इसका समापन 30 नव बर को होगा। इस दौरान बाल चित्र समिति भारत द्वारा 150 बाल फिल्म शो स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी खण्डों में बाल फिल्में दिखाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। इस दौरान सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण पर आधारित, देश प्रेम, सामाजिक सदभावना पर आधारित नि:शुल्क बाल फिल्में दिखाई जाड्डएगी।
Watch This Video Till End….
