डबवाली, 5 नवंबर।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को पराली प्रबंधन को लेकर उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कैंप में किसानों को पराली जलाने से पर्यावरण व मानव जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को नवीनतम कृषि यंत्रों से पराली प्रबंधन के तरीकों के बारे में भी अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि खंड डबवाली में स्थापित कस्टम हायरिंग सैंटरों से किसान रियायती दरों पर किराए पर कृषि यंत्र लेकर पराली प्रबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा सौ स्ट्रा बेलर यूनिट (स्ट्रा बेलर, हे-रेक तथा स्लैशर/शर्ब मास्टर) अनुदान पर दिए जा रहे हैं। जागरूकता शिविर में कस्टम हायरिंग सैंटरों के प्रतिनिधियों ने किसानों को पराली में आग न लगाने व गेहूं की बिजाई के लिए उन द्वारा हैप्पी सीडर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर किसानों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाई गई।


