सिरसा, 3 नवम्बर।
पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वायु प्रदुषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा स्मैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्र पर अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।

यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा चालु वित्त वर्ष 2019-20 में स्मैम स्कीम के अंतर्गत स्ट्रा बेलर युनिट (स्ट्रा बेलर, हे-रेक तथा स्लैशर / शर्ब मास्टर) अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के इच्छुक व्यक्ति 5 नवम्बर तक विभाग की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला, लघु किसान अनुसूचित जाति के किसानों को 50 प्रतिशत व सामान्य श्रेणी के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर आवेदन देते समय ट्रेक्टर की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का विवरण एवं भूमि का विवरण साथ अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता सिरसा कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सम्पर्क कर सकते हैं।
Watch This Video Till End….
