सिरसा, 31 अक्तूबर।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला शाखा द्वारा आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में महिला स्वयं सहायता समूहों को मिशन अंत्योदय के अंर्तगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानन्द जांगड़ा ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिशन अंत्योदय के तहत एक दिवसीय सर्वेयर के प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसके तहत महिलाओं को गांव में मिशन अंत्योदय के अंर्तगत किये जाने वाले सर्वे के बारें में पूर्ण जानकारी दी गई। मिशन अंत्योदय के तहत सर्वे को अच्छी प्रकार से करने के लिए जिला स्तर पर जिला रिर्सोस पर्सन व खंड स्तर पर खंड रिर्सोस पर्सन को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे का कार्य सभी गांव में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा करवाया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड कार्यक्रम प्रबंधक भजन लाल, खण्ड कलस्टर समंवयक किरणबाला व महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थी।
Watch This Video Till End….


