सिरसा, 17 अक्तूबर।
पांचों विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षकों ने जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर्स को दिए जरूरी टिप्स
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सामान्य पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्टे्रट व सैक्टर आफिसर ने भाग लिया। इस बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान, कपिल मीणा, वेट्री सेल्वी ने वोटर स्लिप वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर आवश्यक इंतजाम, ईवीएम व वीवीपैट के इंतजाम, एनजीआरएस तंत्र व निगरानी, सुविधा पोर्टल, राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विभिन्न कार्यों बारे स्वीकृतियां, एमसीसी केसों का निपटान, सी-विजिल व 1950 पर आई शिकायतों के निपटान बारे चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली निर्मल नागर, रिटर्निंग अधिकारी डबवाली डा. विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद संयम गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास आदि मौजूद थे।
सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया एवं 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारी गंभीरता व सजगता से अपनी ड्यूटी निभाएं। किसी भी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होने पर संयम रखें और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर चुनाव से दो दिन पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील सहित सभी बूथों का निरीक्षण करें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी बूथों में बिजली, पानी व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो।
सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा ने अधिकारियों को सफल चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा की पोलिंग पार्टियों का मतदान करवाने में अहम योगदान होता है। इसलिए उन्हें कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए। चुनाव ड्यूटी महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां पूरी निष्पक्षता एवं कर्मठता से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धैर्य को बनाकर रखें और मतदान वाले दिन समय पर मॉक पोल एवं मतदान की प्रक्रिया शुरू करवाएं। मॉक पोल के बाद अधिकारी वीवीपैट से पर्चियां निकालना न भूलें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ सभी पोलिंग पार्टियां व चुनाव से सम्बंधित अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
सामान्य पर्यवेक्षक वेट्री सेल्वी ने चुनाव प्रक्रिया व मतदान से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को उर्जा व धैर्य के साथ अपनी डियूटी निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियां एक टीम के रूप में कार्य कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में रोल मॉडल बनें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी के दौरान सहज व सजग रहें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अधिकारी यह ध्यान रखें कि सार्वजनिक स्थल या ढाबों पर जलपान तथा भोजन आदि न करें।
Watch This Video Till End….



