सिरसा 16 अक्तूबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 17 से 23 अक्तूबर तक जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वॉलेंटियरों द्वारा आमजन को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि 17 अक्तूबर को गांव शकरमंदोरी में एडवोकेट महेश सिंह भाटी व पीएलवी सोनिया, 18 अक्तूबर को गांव बुर्जभंगु में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी नक्षत्र सिंह, 22 अक्तूबर को गांव रंगड़ी खेड़ा में एडवोकेट पुष्पा मेहता व पीएलवी रमनदीप तथा 23 अक्तूबर को गांव मल्लेकां में एडवोकेट नवीन कुमार व पीएलवी ज्योन सिंह तथा गांव पंजुआना में पैनल एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी नारायणी देवी द्वारा आमजन को अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे इन जागरुकता शिविरों में पहुंच कर कानूनी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करें।
Watch This Video Till End….
