डबवाली,15 अक्टूबर।
डबवाली विधानसभा क्षेत्र के उपमंडलाधीश एवं रिटर्निग अधिकारी डा. विनेश कुमार ने आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी को दिशा निर्देश दिए कि आम चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाए और अपना स्टेशन न छोड़े। उन्होंने कहा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए नंबरदारों, पार्षदों व संरपचों के साथ आपसी तालमेल बनाएं रखें। इसके बाद विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम डा. विनेश कुमार और डीएसपी कुलदीप बैनीवाल के नेतृत्व में कई वाहनों मे सवार पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों ने शहर में फ्लेग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि नागरिक बिना किसी भय, लालच या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Watch This Video Till End….




