सिरसा, 4 अक्तूबर।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 के तहत सिरसा जिला के 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र व 44-रानियां के लिए रणवीर सिंह चौहान को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
श्री चौहान ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालते हुए बताया कि डबवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शिकायत तथा समस्या के लिए नागरिक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाउस के कमरा नम्बर एक में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12406 है।
इसी प्रकार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कपिल मीणा चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस के कमरा नम्बर 101 में कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आमजन की शिकायत व समस्याएं सुनेंगे। उनका मोबाईल नम्बर 80590-12432 है।
Watch This Video Till End….
