कालांवाली, 30 सितम्बर।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि वल्नरेबल बूथों तथा खर्च संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि अतिरिक्त इंतजामों की आवश्यकता है तो समय रहते अपनी तैयारियां करें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
वे आज अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा कालांवाली के सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सैक्टर ऑफिसरों द्वारा प्रस्तुत की गई वल्नरेबल बूथों तथा खर्च संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया सीसी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा ताकि बूथ पर होने वाले हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उल्लेखनीय है कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है तथा इनमें मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ-साथ स्टेटिकल सर्विलांस टीम, फ्लाईंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्युयिंग टीम, सहायक खर्च ऑब्जर्वर द्वारा प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इस बैठक में तहसीलदार भूवनेश कुमार, नायब तहसीलदार रण सिंह, सैक्टर ऑफिसर हरदीप कुमार, कृष्ण कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदीप बिश्रोई, राजेंद्र, हरविंद्र सिंह, चुनाव कानूनगो अविनाश सिंगला सहित सैक्टर ऑफिसर, पुलिस अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….



