सिरसा, 20 सितंबर।
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए गए जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डबवाली एसडीएम डा. विनेश कुमार, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने दौरान अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूप में ईवीएम की सुरक्षा सं संबंधित चुनाव आयोग की हिदायतानुसार कार्य करवाए जाएं। इसके लिए अधिकारी अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दें और प्लानिंग के साथ समय रहते इस दिशा में अभी से कार्य योजनाओं को क्रियान्वित करें। उन्होंने स्ट्रांग रूप में करवाए जा रहे सिविल कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों निर्देश दिए कि सभी सिविल कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते चुनाव की तैयारियों को पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रांग रूप की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता से लिया जाए। इसके लिए उन्होंने स्ट्रांग के आसपास की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग व अन्य प्रबंधों बारे उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर भवन में कालांवाली व ऐलनाबाद, लाल बहादुर भवन में रानियां, मल्टीपर्पज हाल में डबवाली व सिरसा विधानसभा क्षेत्र की लिए स्ट्रांग रूप में बनाए गए हैं।
Watch This Video Till End….


