सिरसा,19 सितंबर।
स्कूटी रैली के माध्यम से किया आमजन को अच्छे पोषण के लिए जागरुक
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को स्थानीय (शहरी) परियोजना कार्यालय में पोषण माह व सखी मंच का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएमजीजीए अनाहिता सागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने गर्भवती माताओं के लिए पोष्टिïक भोजन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक बच्चे को एक हजार दिन तक पूर्ण विकास के लिए सही पोषण बहुत जरुरी होता है। क्योंकि शुरु के एक हजार दिन तक अगर बच्चे की सही देखरेख की जाये तो बच्चे का पूर्ण विकास होगा।
पोषण अभियान के तहत गर्भवती माताओं की कराई गोद भराई की रस्म
उन्होंने कहा कि माताओं को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लेना बहुत आवश्यक है। पोषाहार मां व बच्चेे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार से शरीर के लिए आवश्यक तत्व जैसे विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम प्राप्त होते हैं। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार में हरी सब्जियां, दालें, अंकुरित भोजन लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बेटा व बेटी एक समान होते हैं, बेटियां आज हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढने के उचित अवसर प्रदान करने चाहिए।
इस अवसर पर गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म कराई गई और उन्हें सही पोषण की पूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की माताएं जिन्हें परिवार नियोजन करवाया हुआ है उन्हें भी सम्मानित किया गया। साथ ही पोषण अभियान के तहत विभाग द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई और लोगों को सही पोषण के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में पोषण अभियान के तहत कम कीमत की रैस्पी की प्रतियोगिता तथा पोषण पर स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई गई। रैस्पी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल, नगर पार्षद कौशल्या वर्मा, राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन से राजन, मोनिका, सुपरवाईजर शकुंतला देवी, रचना, बलविंद्र कौर व अन्य वर्कर, हैल्पर उपस्थित थी।
Watch This Video Till End….




