सिरसा, 11 सितम्बर।
अब जिला होगा प्लास्टिक कचरा मुक्त
स्वच्छता ही सेवा अभियान 11 सितम्बर से 24 अक्तूबर चलाया जा रहा है। इस बारे आज स्थानीय नगर परिषद के सभागार में जिला स्वच्छता समन्वयक व सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने स्वच्छता कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें तथा प्लास्टिक व पॉलिथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करें। आमजन को भी अभियान का हिस्सा बनने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 सितम्बर से 27 अक्तूबर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जिला के सभी सरपंचो को उनके नाम पत्र भेजा गया है जिसमें प्रधानमंत्री ने सभी सरपंचों से अपील की है कि देश को कचरा व प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। इस अभियान के तहत जिला को कचरा मुक्त करने के लिए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर 2019 को महात्मा गांधी जयंती पर जिला के सभी गांवों में विशेष श्रमदान अभियान चलाया जाएगा, जिसके सभी गांवों की सफाई करवाई जाएगी तथ ग्रामवासियों को भी सहयोग लिया जाएगा। सभी बढचढ कर इस अभियान में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में गंदगी के ढेर व जगह-जगह पड़े प्लास्टिक तथा पॉलिथिन को इकट्ठा करवाया जाएगा। प्लास्टिक व पॉलिथिन के स्थान पर दूसरी अन्य वस्तुओं कपड़ों तथा मिटटी के बर्तनों के प्रयोग के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिला के सभी लोगों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा।
Watch This Video Till End….





