मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सामाजिक मुद्दों कानूनी जागरुकता शिविर 6 से

सिरसा, 5 सितंबर।


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 सितंबर तक जिला के विभिन्न गांवों में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मु य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि इन जागरुकता शिविर में पैनल एडवोकेट व पीएलवी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषय जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, पौष्टिïक आहार, सैनिटरी नैपकिन का उपयोग तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को किया जाएगा जागरुक।


              उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को गांव नेजाडेला कलां में एडवोकेट बलजीत कौर व पीएलवी नरेश कुमार, 7 सितंबर को गांव शेखुपुरिया के राजकीय हाई स्कूल में एडवोकेट दिपांशुल मक्कड़ व पीएलवी नरेश कुमार व गांव वैदवाला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एडवाकेट पवन कुमार बेरवाला व पीएलवी जीतराम, 9 सितंबर को गांव सिकंदरपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी ज्योन सिंह तथा गांव अरनियांवाली के राजकीय स्कूल में एडवोकेट आशीष वशिष्ठï व पीएलवी प्रवीन कुमारी द्वारा ग्रामीणों व स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक विषयों बारे जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में एडवोकेट पुष्पा मेहता व पीएलवी रमेश कुमारी, सीएमके गल्र्स महाविद्यालय में एडवोकेट चंद्र रेखा व पीएलवी रमनदीप कौर तथा इसी दिन राजकीय नेशनल महाविद्यालय में एडवाकेट आशीष वशिष्ठï व पीएलवी ज्योन सिंह द्वारा विद्यार्थियों को इन विषयों बारे जागरुक किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply