Day: October 5, 2019
कमलदीप गोयल पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिये शनिवार को जिला पुलिस एवं आईआरबी के जवानो द्वारा कालका मे फ्लैग-मार्च किया गया
पंचकुला 05 अक्टूबर : कमलदीप गोयल पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिये शनिवार को जिला पुलिस एवं आईआरबी के जवानो द्वारा कालका मे फ्लैग-मार्च किया गया । थाना प्रबंधक कालका निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने फ्लैग-मार्च करने वाले जवानों की अगुवाई की । फ्लैग-मार्च के दौरान उपरोक्त थानाधिकार क्षेत्र मे आने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा किया गया ताकि चुनाव के दौरान जिला मे शान्ति व्यवस्था बनी रहे । फ्लैग-मार्च रामबाग से शुरू हौकर गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, खेडा, सीताराम, कटी महौल्ला, काली माता मन्दिर होते हुए वापिस रामबाग मे समाप्त हुआ…
डाॅक्टरों की संगीत प्रतिभा संस्था सुर संगम की ओर से 10 अक्टूबर को चण्डीगढ स्थित टैगोर थियेटर में संगीत की दुनिया में विख्यात कलाकार मुकेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
पंचकूला, 5 अक्टूबर – डाॅक्टरों की संगीत प्रतिभा संस्था सुर संगम की ओर से 10 अक्टूबर को चण्डीगढ स्थित टैगोर थियेटर में संगीत की दुनिया में विख्यात कलाकार मुकेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनके गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कल 6 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित पल्लवी होटल में ऐसे कलाकारों की तलाश के लिए एक आॅडिशन राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुर संगम के प्रधान डाॅ0 प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सोसायटी…
अश्विन नवरात्र मेला के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 93 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 17 लाख 36 हजार 291 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की।
पंचकूला, 5 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 93 हजार 500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 17 लाख 36 हजार 291 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज सातवें नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 5 व चांदी के 101 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 135 डालर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि…
पुलिस पर्यवेक्षक ने चुनावी बंदोबस्त के मद्देनजर ली कानून एवं व्यवस्था संबंधी गतिविधियों की जानकारी
पंचकूला, 5 अक्टूबर- विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईपीएस अधिकारी ओपी त्रिपाठी को पंचकूला एवं कालका विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस पर्यवेक्षक लगाया गया है। उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर ली है। उन्होंने अधिकारियों से उनके कार्य व गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी को जाति, धर्म, सम्प्रदाय के खिलाफ भडकाने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार केवल अपने व पार्टी के हित में स्वतंत्रता से प्रचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कालका व पंचकूला विधानभा क्षेत्र के किसी उम्मीदवार…
पंचकूला, 5 अक्टूबर- पंचकूला जिला में आज का दिन मतदाता जागरूकता गतिविधियों के नाम रहा। जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान में हर जगह में हर जगह और हर मंच का प्रयोग किया। रायपुररानी से लेकर बरवाला, पंचकूला और माता मनसा देवी मेले में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिला योजना अधिकारी और उनकी टीम ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनिता मलिक ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देषों अनुसार जिले के प्रत्येक गांव में पंचायतों एवं शिक्षा विभाग तथा आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से मतदाता जागरूकता…
सिरसा, 5 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2019 को मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की पायलेट रिहर्सल का आयोजन रविवार 6 अक्तूबर को स्थानीय सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पायलेट रिहर्सल में कालांवाली, रानियां, सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों भाग लेगी। उन्होंने बताया कि रिहर्सल प्रक्रिया प्रात: 10 बजे से एक बजे तक व दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को आदेश दिए है…
Chandigarh: The Office Bearers i.e. Mr. Chetan Chaudhary, President, Mr. Rahul Kumar, Vice- President, Mr. Tegbir Singh, Secretary and Mr. Manpreet Singh Mahal, Joint Secretary of the newly elected Panjab University Campus Students Council along with Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare and Prof. Neena Capalash, Deans Student Welfare (W) today met the Vice-Chancellor in his Office. The Vice-Chancellor welcomed the newly elected members. He gave his best wishes to the Council for successful tenure i.e 2019-20. The Vice-Chancellor also suggested some programmes for the betterment of students’ community as well as Panjab University, Chandigarh. The Vice-Chancellor…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.