*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Cricket Match at Dumping site under ‘beat the Plastic’ campaign

Chandigarh, September 15:- The Municipal Corporation Chandigarh in collaboration with Dumping Ground Joint Action Committee, Dadumajra today organized 20-20 Vishvkarma cricket tournament at the landfill site, Dumping ground Dadumajra, here today under ‘beat the plastic’ campaign.

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh formally inaugurated the match in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh and local area residents.

While addressing the locals and players of the both teams, the Commissioner assured that feasibility to develop this ground as play ground for playing cricket will be checked and developed as per the guidelines of landfill to facilitate the local children and players.

The Commissioner said that very shortly the work for legacy mining of the dump lying in the landfill site will be started by first week of October and next ground will be developed to play football matches. He said that Municipal Corporation will also organize sports event in the dumping ground through its Culture & Sports committee and matches between Commissioner’s XI and Mayor’s XI will be played in this ground.

 The Commissioner emphasized on the need to beat the plastic and appealed the local residents to join hands with the Municipal Corporation to reduce plastic and get their near & Dears engaged to avoid plastic items and create awareness against the use of Plastic.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा।

पंचकूला, 15 सितंबर-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा।

इसके अलावा राज्य में कानून आयोग के गठन करने पर भी विचार किया जा रहा है। समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की सेवायें लेने के लिये अलग से एक स्वैच्छि विभाग का गठन किया जायेगा।मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी देने के लिये पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे महा जन संपर्क अभियान के अंतिम दिन पंचकूला में हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एचएस भल्ला के सेक्टर 16 स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज पंचकूला में वे विभूतियों से मिल रहे है। न्यायमूर्ति भल्ला के अलावा पूर्व एडमिरल जेएस लांबा सेक्टर 6 एमसीडी तथा लैफ्निेट सेवानिवृत बलजीत सिंह जायसवाल अमरावती इनक्लेव में भी उन्होंने मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी लोगों तक पंहुचाना है। वे आने वाले समय में क्या करना है, इसके बारे भी प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी ले रहे है। अच्छे सुझाव को हम अपने संकल्प पत्र में शामिल भी कर सकते है। 

श्री मनोहरलाल ने कहा कि विकास कार्यों का आॅडिट समाज के प्रबुद्ध लोगों से हो इसके लिये सोशल आॅडिट सिस्टम लागू किया जायेगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों, अध्यापकों, इंजीनियर या किसी अन्य प्रकार की विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली विभूतियों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके लिये अलग से एक स्वैछिक विभाग का गठन किया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र पर हरियाणा सरकार तेजी से कार्य कर रही है तथा इसके आंकड़ांे का उपयोग राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में भी किया जायेगा। उन्होंने न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के प्रयासों की सराहना की कि सेवानिवृति के बाद भी वे एनआरसी डाटा का अध्ययन करने के लिये असम के दौरे पर जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के लिये भी एक तरीके से बेहतर होगा और श्री भल्ला की सेवायें राज्य में स्थापित किये जाने वाले एनआरसी के लिये उपयोगी होंगी।

  मुख्यमंत्री ने श्री भल्ला के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ कानून बहुत पुराने हो गये है, उन्हें बदलने की भी आवश्यकता है। उदाहरण के लिये वन विभाग का पीएलपी एक्ट ऐसा है, जिसमें बदलाव जरूरी है। हरियाणा सरकार ने इसमें संशोधन भी किया है। 

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अनुछेद 370 व धारा 15ए अखंड भारत के निर्माण में लगभग 70 व 72 वर्षों से अडचन बनी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में संशोधित कर दिया है। पूरे भारत में इसकी प्रशंसा हो रही है। लैफ्निेट जनरल बीएस जयसवाल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि संविधान का अनुछेद 51 नागरिकों का देश के प्रति क्या कत्र्तव्य होना चाहिए इसकी व्यांख्या देता है परंतु कोई भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ साथ क्या देश के प्रति हमारे कत्र्तव्य है, इसकी भी जानकारी देता है। नागरिकों को अधिकारों की तरह अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के प्रचारक के रूप में उनमें तो देश सेवा, राष्ट्र सेवा व समाज सेवा सर्वोंपरी है और पिछले पांच वर्षों से प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर उन्होंने निष्ठाभाव व पारदर्शी तरीके से कार्य किये है और इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों में सभी 90 विधानसभाओं में जन आशीर्वाद की यात्रा से लोगों के साथ संपर्क किया और 8 सितंबर को स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक में प्रदेश के लोगों को संबोधित किया था। 

जिन प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और पिछले पंाच वर्षों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी तो सभी ने मुख्यमंत्री की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि उनकी छवि साफ है, राजनीति में ऐसा व्यक्तित्व बहुत कम मिलता है।

 मुख्यमंत्री के साथ विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व श्रीमती लतिका शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त कमलदीप गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, भजपा नेता कुलभूषण गोयल, एडवोकेट रणधीर सिंह जागलान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

MCC organizes community training workshop of Sanitation workers

Chandigarh, September 15:- The Municipal Corporation Chandigarh launched “Community training of Sanitation workers” programme for the attendants of toilet blocks, provided and maintained by the Municipal Corporation Chandigarh throughout the city.

Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh has organized first capacity building workshop to sensitize the sanitation workers (attendants of toilet blocks) of market areas, green belts, slums & colonies and community toilets. Near about 100 sanitation workers (attendants) from different toilet blocks attended the workshop. Engineers of Public Health wing, MCC sensitized the attendants how to handle the public as well as community toilets and keep the inner and outer areas clean.

While sharing idea behind these workshops, Sh. Yadav said that to build capacity in sanitation workers for maintenance, cleanliness and sanitation technologies in the public and community toilets throughout the city, MCC decided to organize these workshops. He said that in order to tackle poor sanitation, we need to ensure that sanitation workers are trained in the knowledge, including the cleaning and maintenance, eco-sanitation and waste management.

The Commissioner further said that the MCC aimed to build capacity develop the skills needed to achieve the ‘Clean City Mission’.  He said that this programme will cater to the capacity-building needs of people working at different levels in the sanitation value chain, from middle management of MCC officials to the field level sanitation workers, working in the public as well as community toilets.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

MCC organizes Nukkar Natak at Sector 17

Chandigarh, September 15:- The Information, Education & Communication (IEC) team of Municipal Corporation Chandigarh today organized Nukkar Natak and play under the “Plastic Free City” campaign in the INS&OUTS 7th Archibuild show 2019 at Parade Ground, Sector 17, Chandigarh.

During the play the team sensitized visitors against the use of plastic items and created awareness about “Jal Skahti Abhiyan”. The team has planned to roll out 100 nukkar nataks in different parts of city including schools, colleges, govt. institutions and public places to create awareness against the use of plastic items.

Watch This Video Till End….

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

MCC removed unregistered vendors from city

Chandigarh,  The Municipal Corporation Chandigarh has carried out a anti encroachment drive today in various parts of city to remove unregistered vendors from market areas as well as from road sides.

Following the directions of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC, the enforcement team of MCC started the drive from sector 19, 20, 32, 45, 44, 35, 22, 15 and other parts of city and removed unregistered vendors including rehri pharis and food carts, cloth and shoe sellers etc. and challaned 77 violators. The team seized their articles and items, which were sent to the enforcement store.

The Commissioner directed the enforcement wing of MCC to conduct these type of drives on regular basis and take strict action against the unregistered vendors throughout city.

Watch This Video Till End….