Month: September 2019
Chandigarh September 30, 2019 Professor Rupinder Tewari, Coordinator, DST-Centre for Policy Research, Panjab University, Chandigarh has been invited to chair a session, ‘Future of SMEs and Startup Ecosystem’ during 5th Asian Innovation Forum to be held in Manila, Phillipines during October 3-5, 2019. Professor Tewari will also be delivering a scientific lecture on , ‘BIRAC-a Successful PPP Model for Stimulating Innovations (SMEs)’. In addition, he”ll dwell upon a study conducted by him and the scientific team of DST-CPR on recent inititaives of Government of India to stimulate Industry-Academia intercations inHigher Education Institutes, National Research Laboratories and Industries. …
Chandigarh, September 30:- The Municipal Corporation Chandigarh today, replanted fallen pilkhan tree after necessary pruning along with due treatment near V3 road, 23/24 side, Sector 23, Chandigarh.The tree was replanted with the direction of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh by the Horticulture Department. Watch This Video Till End….
Chandigarh, September 30:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today flagged off 12 vehicles to carry out the door to door collection of waste in segregated manner at village Dhanas, Khudda Ali Sher and village Kaimbwala. Prominent persons of the area were also present during the launch. The Mayor informed that the 12 vehicles will collect door to door waste in segregated manner i.e. wet and dry separately in different cabins from village Dhanas, Khudda Ali Sher and Kaimbwala from near about 1900, 2300 and 2500 households respectively. He said that the Municipal Corporation…
राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता अभियान की अध्यक्षता करते कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा।
पंचकुला, 30 सितंबर- पंचकूला सेक्टर एक स्थित राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम तथा रोड सेफ्टी और प्लास्टिक फ्री मूव पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पर्यावरणीय चिंताओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह गैर-अपघटनीय है और जब इसका अपघटन होता है तो माइक्रोप्लास्टिक बनता है जो कि कैंसर का प्रमुख कारण है। उन्होंने यह भी कहा…
अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये।
पंचकूला, 30 सितंबर- अश्विन नवरात्र मेला के दूसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 25 लाख 31 हजार 704 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख तीन हजार 600 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दूसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 15 तथा चांदी के 115 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 65 डॉलर तथा 15 पोंड…
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया का आम जन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
पंचकूला, 30 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया का आम जन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। समाज में किसी भी अभियान की सफलता व असफलता मीडिया पर निर्भर करती है। मीडिया के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर सकते हैं। श्री आहूजा आज पंचकूला में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि…
इस बार विधानसभा चुनावों में पहली बार सर्विस वोटर के लिए सी डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट (ईटीपीबी) जारी किया जाएगा।
पंचकूला, 30 सितंबर- इस बार विधानसभा चुनावों में पहली बार सर्विस वोटर के लिए सी डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट (ईटीपीबी) जारी किया जाएगा। इसी संबंध में आज भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रोग्रामर ने राज्य के सभी आर.आ.ज़ की मौजूदगी में संबंधित आॅपरेटरों को वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इटीपीबी के तहत सर्विस वोटरों को उनके मेल आइडी पर पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे। यानी जहां पर सैनिक तैनात है वहां के अफसरों की…
अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक स्वीप कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।
पंचकूला, 30 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक ने लघु सचिवालय में जिला में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, प्रोटोकाॅल अधिकारी, सेक्टर-1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रिंसीपल, सेक्टर-14 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पिं्रसीपल व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभाग मतदाता जागरूकता स्वीप के कार्यक्रमों को एक मुहिम के तौर पर चला रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान की अलख घर-घर जगाई जा रही…
जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सिंतबर से 30 सिंतबर तक पोषण माह मनाया गया जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व पौषाहार के बारे में जागरुक किया गया।
सिरसा, 30 सितम्बर। जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक सिंतबर से 30 सिंतबर तक पोषण माह मनाया गया जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व पौषाहार के बारे में जागरुक किया गया। सोमवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पोषण माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की। कार्यक्रम में डा. दर्शना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पोषण माह को एक जन आंदोलन…
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि वल्नरेबल बूथों तथा खर्च संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
कालांवाली, 30 सितम्बर। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि वल्नरेबल बूथों तथा खर्च संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि अतिरिक्त इंतजामों की आवश्यकता है तो समय रहते अपनी तैयारियां करें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वे आज अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा कालांवाली के सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सैक्टर ऑफिसरों द्वारा प्रस्तुत की गई वल्नरेबल बूथों तथा खर्च संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.