मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Answer-key of PU-M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019

Chandigarh August 1, 2019


 This is for the information of the candidates in particular and public in general that the objections received from the
candidates and their resolved status against Answer-key of PU-M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 6th July 2019 is available on the Website i.e. http://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php

Watch This Video Till End….

The candidates can file their cross-objections (if any) regarding discrepancy and accuracy of the answers by email at
arcet@pu.ac.in, by August 03, 2019 up to 4:30 p.m.


Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

MCC panel held meeting to discuss carcasses centre

Chandigarh, August 1:- A meeting of sub Committee under the Chairmanship of Mrs. Asha Jaswal was held here today which was attended by other members of committee including Mrs Sunita Dhawan, Sh Rajesh Gupta, Sh Vinod Aggarwal,  Dr Amritpal Singh         MOH,MCC,  Sh N.P.Sharma, GM/CSCL, Sh Amit Sharma, SDE, MOH, Dr M.S.Kamboj, SSH cum Convener and other concerned officers.

          during the meeting detailed discussions held and the committee decided following points.


              1.Mr Amit Sharma explained the technology and procedure to be used for incineration of carcasses. 
              2.There will be two incinerators, one for small animals and another for large animals of 50 kg/ hour and 300kg/ hour capacity respectively. These will run on LPG .There will be primary and secondary chambers. The carcasses will be incinerated at a very high temperature. There will be a chimney of 30 metre height for smoke.Wet scrubber will be there for dissolving the ash and effluent treatment plant for water treatment. The real time data will be sent to Pollution Control Committee/Board.


              3.Sh N.P.Sharma informed that there will also be a provision of cold storage to avoid putrefaction of carcass.
              4.Dr Kamboj informed the members that presently the dead animals are lifted by hired contractor and these are flayed in open for skin and bones.This method is not environment friendly and against the norms of Biomedical Waste Rules, 1998.


              The members discussed options of land for incineration plant in the city like Industrial area, Maloya,Manimajra etc. Dr Kamboj informed that this type of activity is required to be at least 10 km away from airport and its funnel zone. 


             Watch This Video Till End….

Sh. N.P. Sharma informed that the ash generated after incineration is to be deposited in the landfill which is nearby.This will avoid undue transportation costs.


              The members were of the view to visit Nashik in Maharashtra at an early where this facility exists with Municipal Corporation. It was proposed by the Chairperson that Mrs Farmila Councillor shall also accompany the Committee to Nashik to see the facility. 


              The members visited the earmarked site in Sec 25( W) after the meeting.

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Mayor & Commissioner visits different areas of city on Thursday

Chandigarh, August 1:- 

Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh and Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited various parts of city to take stock of ongoing works initiated by MCC and problems in the rural areas.

The Mayor & Commissioner was accompanied by all senior officers including Sh. Manoj Bansal, Chief Engineer, Sh. Shelender Singh, SE, Public Health, Sh. Sanjay Arora, SE, B&R, Executive engineers and Sub Divisional Engineers all engineering wing of MCC.

In the morning time the Mayor and Commissioner started visit from Sector 27 with plantation drive at a park near Chandigarh Press Club alongwith Sh. Devender Singh Babla, area councilor and local residents. After taking round of the area the Mayor and Commissioner visited Sector 25 alongwith area councilor Smt. Sheela Devi and other concerned officers.

The Commissioner asked the Executive Engineer, Horticulture Division to develop the parks properly i.e. by providing grassing, flower beds, huts, benches, children play equipments and footpaths, wherever required. He also took round of the slum area at sector 25, where the Commissioner directed the public health engineers to check the feasibility of renovating the toilet blocks, constructed by the Administration, which are now in abandon shape. The Commissioner also directed the officers of Estate branch, MCC to check the status of the toilet blocks, whether it belongs to MCC or falls under the jurisdiction of Administration and also check whether the toilet blocks be renovated by MCC.

During the visit at Community Centre, Sector 25, the Commissioner directed the concerned engineers of B&R wing to prepare estimate to upgrade/renovate the community centre immediately.

In the evening the Mayor & Commissioner visited Raipur Kalan village alongwith Sh. Rambir Bhatti and other prominent leaders of the area. They apprised the team of officers that the cremation ground in the village be renovated and rest of the land adjoining the cremation ground may be used for developing park. The Commissioner asked the chief Engineer to conduct a survey in the area and took up the matter with Architect, Chandigarh Administration for development of the area.

The Commissioner directed the Public Health engineers to level the drainage pipelines in the village and resolve the problem of sewerage blockage. He asked the engineers to prepare estimates for carpet the roads wherever required and use pavers in the narrow streets. The Commissioner asked the engineers to check the water supply lines in the area with regard to enhance water supply or replacement of pipelines etc.

On the demand of villagers, the Commissioner asked the engineers to check feasibility to provide community centre over there. He also asked to check other issues including repair of street lights and provision of new light points in the village and development of parks etc.

During the visit at Raipur Khurd, the local residents demanded enhancement of water supply to the area especially in the Tribune Colony. The commissioner asked concerned engineers to strengthen the sewerage disposal system in the area, recarpetting of roads, provision of street lights and enhancement of water supply to the village.

In addition to that the zonal commissioners including Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners also visited their respective areas alongwith concerned engineers to take stock of the ongoing works of MCC and progress of the issues taken up in the last visits.

The special focus was on Jal Shakti Abhiyan, under which the zonal commissioner checked the possibilities of rainwater harvesting in their respective areas alongwith tree plantation in the parks/green belts and open spaces.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

PU Result

Chandigarh August 1, 2019

This is for the information of the public in general and students in particular that the result of MBA (Executive) – 2019
conducted by the Panjab University, Chandigarh on 21-07-2019 has been declared.

The result is available on http://results.puchd.ac.in  website.

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया।

पंचकूला , 1 अगस्त-

पंचकूला ज़िले के खंड बरवाला के राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के सक्षम होने पर खंड स्तर के सम्मान समारोह का आयोजन बरवाला में किया गया। खंड स्तरीय आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतेवाली की प्रधानचार्य श्रीमती साधना व अध्यापकों को जिला शिक्षा अधिकारी एच ० एस ० सैनी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


प्रधानचार्य श्रीमती साधना के इलावा विद्यालय की गणित, पीजीटी श्रीमती निशु , ईएसएचएम अजय, गणित अध्यापिका सविता , हिंदी अध्यापिका मंजू , संस्कृत अध्यापिका अनीता , जेबीटी अध्यापक प्रदीप ,जसमेर व विनोद को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सैनी ने अध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अध्यापकों ने विधार्थियों को सक्षम करके विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल करने में विभाग का जो सहयोग किया है , वो अति सराहनीय है। इसी प्रकार सक्षम प्लस में और अधिक मेहनत करके ज़िले को अग्रणी कतार में रखने के लक्ष्य पर केंद्रित करने की जरूरत है। जिससे कि भविष्य में भी पंचकूला जिला बेहतर प्रदर्शन कर पाए।


इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन , खंड शिक्षा अधिकारी, बरवाला , पूनम शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी , रायपुररानी श्री सतपाल , सक्षम के जिला नोडल अधिकारी , असिंदर भी मौजूद रहे ।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Tree Plantation Drive at PU

Chandigarh August 1, 2019

 Tree Plantation drive was organized by Music Department, Panjab University, Chandigarh which was inaugurated by Prof. Karamjeet Singh, the Registrar by planting a sapling outside the Music Department. Dr. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council (DCDC) and Dr. Mukesh Arora appreciated the endeavour of the department and exhorted to other department to emulate the save. Registrar said that in the light of global warming urbanization we
need to grow more and more trees, so that future generation could breathe in healthy environment.

            Dr. Neelam Paul, Chairperson of the Department informed that this tree plantation drive has been launched not only to beautify the environment but also to spread awareness among younger generation in order to achieve sustainable drive.

Watch This Video Till End….

Chairperson thanked the Registrar, DCDC, Dr. Mukesh Arora and Horticulture Department of the University for their Kind Co-operation.

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है।

पंचकूला, 1 अगस्त-

स्टेट क्राईम ब्रांच एएचटीयू पंचकूला ने दो गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है। 

एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि बरवाला पुलिस थाना के तहत दस वर्षीय अजय पिछले डेढ वर्ष से गुम था। क्राईम ब्रांच की टीम ने इसके लिए डीएमआरसी चिन्ड्रन होम 30 हजारी नई दिल्ली से संपर्क किया और पता चला कि वहां हरियाणा के एक लड़का मौजूद है। इस लड़के संपर्क करके 17 जुलाई को काउंसलिंग की गई और इसके बाद लड़के के पिता विनोद व माता सविता से संपर्क करके इस गुमशुदा बच्चे को 26 जुलाई को माता-पिता के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिमी चंपारन बिहार के गुमशुदा लड़के रामबाबू उर्फ मिंटू को भी उसके माता-पिता से मिलवाया गया है। यह लड़का 2004 में जालंधर पंजाब मे काम करते समय गुम हो गया था और उसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मिलने पर आवश्यक जांच-पड़ताल व कानूनी प्रक्रिया पूरी करके गुमशुदा को उसके माता-पिता से मिलवाया गया।  

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है।

पचंकूला 1 अगस्त –

विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर गत लगभग 5 वर्षो में 2000 करोड रूपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिये विधानसभा क्षेत्र में 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चैपाल पर चर्चा कार्याक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सकेतड़ी से की जा रही है और प्रतिदिन तीन से लेकर आठ स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे।


श्री गुप्ता आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित फील्ड कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में टैंट या अन्य किसी औपचारिकता की बजाए साधारण तरीके से लोगों के बीच बैठ कर बातचीत की जाएगी। सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया जाएगा और प्रत्येक बूथ पर भाजपा के 100 नये सदस्य बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को वोट बनवाने तथा मतदाता सूची से गलत वोटें हटवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से पंचकूला जिला में किए गए विकास कार्यों की जानकारी पर आधारित फोल्डर भी जारी किया। 

Watch This Video Till End….


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 अगस्त से कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आर्शीवाद यात्रा भी आरंभ की जा रही है और चैपाल पर चर्चा कार्यक्रम में इस यात्रा के लिए भी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की मांग पर उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा के विद्यार्थियों की सीटें निर्धारित करने की मांग उठाई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के उप कुलपति से मांग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी अनुरोध किया गया है और मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अर्धसरकारी पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग पर हरियाणा सरकार प्रयाप्त राशि उपलब्ध करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से लोकसभा व राज्य सभा में पारित हुआ तीन तलाक बिल एक ऐतिहासिक  कदम है और इससे करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ है। 


शहर में अवैध कब्जों को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा सुनियोजित तरीके से किए जा रहे गलत प्रचार पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे नाजायज कब्जों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए वर्ष 2017 से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी इस मामले में अवगत करवाया जा चुका है ताकि संबंधित अधिकारी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाही करें। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन व विधायक लतिका शर्मा यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में आयोजित तीज मेले में भाग लेते हुए।

पंचकूला, 1 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा तीज के उपलक्ष्य में यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन थी और कार्यक्रम में वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की धर्मपत्नी श्रीमती एकता, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला रानी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती निर्मला वैरागी शामिल है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में कालका विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाओं ने तीज उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर हरियाणा व पंजाब के लोक नृत्यों के माध्यम से कलाकारों ने प्रतिभागियों का मनोरंजन किया। 

Watch This Video Till End….

इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कहा कि तीज-त्योहार भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की दौड़ में वर्तमान पीढ़ियां अपनी इस समृद्ध विरासत से दूर होती जा रही है और ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रदेश और देश की प्राचीन संस्कृति से जोड़ने में सेतू का काम करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीज को बहुत ही उत्साह और हर्षोलास के साथ मनाते है और हरियाणवी गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इस त्योहार को प्रमुखता से शामिल किया जाता है। उन्होंने तीज के आयोजन के लिय विधायक लतिका शर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा  िकइस तरह के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिये भी अहम भूमिका अदा करते है।


श्रीमती लतिका शर्मा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व अन्य गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समय समय पर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संभाले रखने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये क्षेत्र की महिलाओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जनज न तक पंहुचाने के लिये सहयोग करने हेतू भी प्रेरित किया।

Watch This Video Till End….

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

हरियाणा विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का केंद्र बिंदु है- रामबिलास शर्मा

पंचकूला, 1 अगस्त-

हरियाणा के पर्यटन एवं पुरात्तव मंत्री रामबिलास शर्मा पुरात्तव विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए। 
 

हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन एवं पुरात्तव मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का केंद्र बिंदु है।उन्होंने कहा कि अब हड़प्पा-मोहनजोदड़ो की सभ्यता को विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता माना जाता रहा है लेकिन हिसार की राखीगढ़ी में की गई खुदाई से ऐसे अवशेष मिले है जो सिंधु सभ्यता से भी 900 वर्ष पुराने है। 


श्री शर्मा आज पुरात्तव विभाग हरियाणा द्वारा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पंचकूला में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। आज इस कार्यशाला का चैथा दिन और कल सभी प्रतिभागियों से पंचकूला से जुड़े मोनुमैंटस का भ्रमण करवाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….


पुरातत्व मंत्री ने कहा कि यह विभाग छोटा होने के बावजूद इसका कार्य क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। उन्होंने कहा कि खंडहर कहे जाने वाले भवनों और स्थानों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की अमूल्य धरोहर छिपी है और इस पर शोध करके इसे सार्वजनिक किया जाना जरूरी हैं ।उन्होंने कहा कि द्वारा सरस्वती नामक ऐतिहासिक और पवित्र नदी की खोज के लिये गंभीरतापूर्वक प्रयास किये जा रहे है और इसरो द्वारा इन तथ्यों को प्रामाणित किया जा चुका है कि यमुनानगर के आदबद्री से लेकर सिरसा तक, हनुमानगढ़ से लेकर जेसलमेर, गुजरात में कच्छ से लेकर प्रयाग संगम तक इस नदी के बहने का भौगोलिक इतिहास मौजूद है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 20 नलकूपों के माध्यम से और राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 40 नलकूलों के माध्यम से निकाले गये जल से सरस्वती नदी का भू तल में होना प्रमाणित हो चुका है। उन्होनंे कहा कि भारत के प्राचीन इतिहास से प्रमाणित है कि भारत विश्वगुरु रहा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इग्लैंड और कनाड़ा जैसे देशों में भारतीय मूल के नागरिकों ने अपना राजनैतिक बर्चस्व बनाया है और पूरा विश्व भारत की हैसियत को स्वीकार करने लगा हैं।


पुरात्तव, कला एवं सांस्कृतिक विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में हरियाणाा के साथ साथ आसाम, तमिलनाडू, उतर प्रदेश, उतराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थी और प्रतिनिधि भाग ले रहे है। इस कार्यशाला में देश के विख्यात संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने पुरात्तव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 


इस कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग के निदेशक रवि प्रकाश गुप्ता सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….