Day: July 24, 2019
सेक्टर-5 पंचकूला एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, उनके साथ है स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार थे कि प्रजातंत्र में जनता की आवाज को सत्तारूढ़ दल के सामने मजबूती से उठाने के लिये एक जागरूक और सशक्त विपक्ष जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण विपक्ष की गलत नितियों के कारण जनता द्वारा ठुकराये जाने पर देश और हरियाणा में विपक्ष की उपस्थिति ना के बराबर है। श्री बेदी आज सेक्टर-5 पंचकूला में एक निजी हाॅटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को पारदर्शी और…
सिरसा, 24 जुलाई। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्य शुरु करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं तथा विकास कार्यों को आपसी तालमेल से पूरा करें। वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की मुख्यमंत्री घोषणाओं बारे आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम शालिनी चेतल, सीटीएम कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागाध्यक्ष…
Chandigarh, July 24:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner of Chandigarh today started tree plantation drive near park, Sector 15, Chandigarh in the presence of office bearers of Resident Welfare Association and local residents of area and other officers of MCC. During the drives around 30 flowering shrubs & 3 trees were planted inside and outside the local park of the area. The engineers of Horticulture wing of MCC provided proper safeguard to the newly planted saplings besides creating proper watering arrangement to the plants. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
जिला सचिवालय कान्फ्रैंस हाल में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सडक सुरक्षा से सम्बन्धित सड़कों की खामियों को दूर करने और सुधार के कार्यो को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करे। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान में भी तेजी लाये ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मानवीय नुकसान को कम किया जा सके। श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलसी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के…
जिला नगर योजनाकार द्वारा रायपुररानी के विकास प्लान का प्रारूप अधिसूचित कर दिया गया है।
पंचकूला, 24 जुलाई- जिला नगर योजनाकार द्वारा रायपुररानी के विकास प्लान का प्रारूप अधिसूचित कर दिया गया है। इस प्रारूप पर यदि किसी नागरिक को कोई आपत्ति है या सुझाव देना चाहते है तो 16 अगस्त तक जिला सचिवालय सेक्टर-1 के कमरा नंबर 330 में यह आपत्ति व सुझाव दर्ज करवाये जा सकते है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ये दावे और आपत्तियां जिला नगर योजनाकार कार्यालय के ई-मेल पत्ते डीटीपीवनडाॅटटीसीपीडाॅटपंचकूला/जीमेल पर दर्ज करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले दावें व आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। …
Chandigarh July 24, 2019 Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh met Sh. Ramesh Pokhriyal Nishank, Hon’ble Minister of Human Resource Development, Ministry of Human Resource Development at New Delhi. PU VC apprised him about the various developments of PU while requesting for giving additional Salary grant and Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan(RUSA) grant for the Panjab University. VC informed him about the ongoing Centenary Year of University’s Campus Teaching which was started way back in 1919 at Lahore and invited the Minister to PU on 1st October 2019 for a function being celebrated at PU in this…
Chandigarh July 24, 2019 Panjab University, Chandigarh conducted the B.Ed. Chandigarh Level Entrance Test on 24.07.2019 (Wednesday). Total 03 centres were created. 851 candidates (92.30%) out of 922 appeared in this test. Observers were sent to all the centres for routine checking and smooth conduct of the test. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
Chandigarh July 24, 2019 This is for the information of the candidates in particular and public in general that the Answer-key alongwith Question Booklet of PU- M.Phil. & Ph.D. Entrance Test-2019 conducted by Panjab University on 6th July 2019 is available on the Website i.e. http://exams.puchd.ac.in/show-noticeboard.php Watch This Video Till End…. The candidates can file their objections regarding discrepancy and accuracy of the answers by email at arcet@pu.ac.in, by July 25, 2019 up to 6:00 p.m. [responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”] Watch This Video Till End….
सिरसा, 24 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में वन स्टेप सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनके तहत पीडि़त महिलाओं को अस्थाई रुप से 5 दिन का आश्रय दिया जाता है। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि वन स्टेप सेंटर के माध्यम से पीडि़त महिलाओं के लिए भलाई एंव उत्थान का कार्य किया जाता है। जिसके अंतर्गत पीडि़त महिला को 5 दिन का अस्थाई रूप से आश्रय…
सिरसा, 24 जुलाई। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा खेल उपलब्धियों के आधार पर अनुसूचित जाति व अदर देन एससी के छात्र-छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृति प्रदान की जानी है। छात्रवृति हेतु पात्र आवेदक 10 अगस्त तक अपने आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार बेनीवाल ने बताया कि खेल विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 (01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019) की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.