मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

इस मौसम में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है, सही समय पर इलाज और थोड़ी सी सावधानी से हम बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं : डा. सुमित जैन

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई: मानसून सीज़न के साथ बढ़ती नमी और गंदगी के चलते पारस हेल्थ पंचकूला में वायरल संक्रमण, पेट दर्द, सांस की तकलीफ और कान के फंगल इन्फेक्शन के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। डॉ. सुमित जैन, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में जोखिम अधिक होता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने से यह संक्रमण गंभीर रूप ले सकते हैं जैसे सेप्सिस, शॉक, या लीवर-किडनी फेल्योर। उन्होंने ज़रूरत न होने पर एंटीबायोटिक न लेने की सलाह दी और बताया कि अधिकतर वायरल संक्रमण का इलाज आराम और देखभाल से संभव है।

https://propertyliquid.com

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राघव मेहण ने बताया कि कान के फंगल संक्रमण (ओटोमायकोसिस), नाक की एलर्जी और गले की समस्या के मामले भी 20% तक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी मरीज को गंभीर ईएनटी संक्रमण की वजह से भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी है। डॉ. मेहण ने लोगों को सलाह दी कि कानों को सूखा रखें, साफ-सफाई का ध्यान दें, हाथ बार-बार धोएं, भीड़ में मास्क पहनें और किसी भी लक्षण को हल्के में न लें।

पारस हेल्थ ने लोगों को पानी जनित बीमारियों और मच्छरों से भी सतर्क रहने को कहा। पीने का पानी उबालने या फिल्टर करने की सलाह दी गई है। खुले बर्तनों, गमलों या बालकनी में जमा पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन सकते हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा होता है। अस्पताल ने अपील की है कि तीन दिन से अधिक बुखार, थकान, बदन दर्द या पेट की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और स्वयं दवाएं लेने से बचें। सावधानी और समय पर इलाज से ही हम इस मानसूनी खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MCC Apni Mandi & Day Market committee clears allotment plan, cancels Sector 37 Day Market*

For Detailed

*Chandigarh, July 11:-* The Apni Mandi & Day Market Committee of Municipal Corporation Chandigarh convened today under the chairmanship of Sh. Lakhbir Singh, with the participation of members Sh. Manoj Sonkar, Sh. Harjeet Singh, Sh. Yogesh Dhingra, Sh. Manaur, Sh. Naresh Panchal, and concerned MCC officers.

In the meeting, two significant market-related proposals were discussed and approved:

• Allotment of Day Market Sites through Draw of Lots

The Committee approved a public notice inviting applications for the allotment of Day Market sites across Zones A, B, C, D & E. This decision follows the General House resolution dated June 3, 2025, which revised the terms, conditions, and rates of Day Market sites. The allotment will be carried out through a transparent draw of lots.

https://propertyliquid.com

• Cancellation of Day Market Site in Sector 37

Based on field reports and public feedback, the Committee also approved the cancellation of the non-functional Day Market site in Sector 37. The decision was taken due to the site’s inability to become operational because of a lack of parking space, its small size, and overlap with existing Sunday markets in neighboring sectors.

The Committee reaffirmed its commitment to ensuring the efficient management of Day Markets in Chandigarh while prioritizing public convenience and optimizing urban spaces.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने हेतु महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- आज महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र राजकीय बहुतकनीकी, पंचकूला और भिवानी एल्गोरिथम आर एंड डी प्राइवेट लिमिटेड, भिवानी के बीच तकनीकी शिक्षा में कौशल विकास, इंटर्नशिप और औद्योगिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री राजबीर सिंह, प्राचार्य श्री दलजीत सिंह एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. रीतु सिंह उपस्थित रहीं।

इस समझौते के तहत कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाओं, विशेषज्ञ व्याख्यानों और उद्योग में प्रचलित तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस व सॉफ्टवेयर विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार योग्यताओं में वृद्धि होगी।

https://propertyliquid.com


प्राचार्य श्री दलजीत सिंह ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत करेगा और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगा। इस अवसर पर निदेशक श्री राजबीर सिंह ने बताया कि कंपनी युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यह समझौता आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा एवं दोनों संस्थान मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।
इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पराली आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए 65 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आर.के.वी.वाई के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन सी.आर.एम. योजना के तहत वित वर्ष 2025-26 में धान पराली आपूर्ति श्रृंखला की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक 15 जुलाई तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया है कि आवेदक को बैंक वितीय सहायता की अप्रूवल व प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कागजात विभाग को जमा कराने होंगे, जिसके आधार पर 21 जुलाई को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सभी आवेदनों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पराली आधारित उद्योग किसान, किसानों के समूह, किसानों की सहकारी समितिया और पंचायत के लिए उपलब्ध है, जो उनके 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित हो। आवेदक का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है तथा उसका उद्योग भी हरियाणा राज्य में स्थापित होना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदक के पास बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी और प्रस्तावित मशीनों की क्षमता 3000-4500 मीट्रिक टन प्रति सीजन होनी चाहिए। योजना के तहत 100 प्रतिशत पराली आधारित उद्योग, पराली उद्योग और पराली एग्रीगेटर को वरीयता दी जाएगी, जिनके बीच द्विपक्षीय समझौता हो। पिछले दो वर्षों से पराली का प्रबंधन और खरीद कर रहे हो। इस परियोजना की लागत एक करोड़ रुपए रुपए से 1-5 करोड़ रुपए तक हो सकती है। आवेदन करने के लिए दो विकल्प उपलब्ध है, जिसमे कृषि विभाग 65 प्रतिशत अनुदान राशि देगा। इस प्रोजेक्ट खर्च का 25 प्रतिशत खर्च उद्योग और 10 प्रतिशत खर्च एग्रीगेटर द्वारा वहन किया जाएगा। द्वितीय विकल्प में 65 प्रतिशत अनुदान और 35 प्रतिशत एग्रीगेटर का योगदान शामिल है।
सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि अनुदान पर मिलने वाले प्रमुख यंत्र, 200-500 किलो क्षमता वाले बेलर, हे-रेक व टेडर मशीन, टेली हैंडलर, नमी मापक यंत्र, वाटर टेंक व अग्नीशमक हैमेर मिल, रोटरी स्लेशर, ट्रोली, एक्सेल, ट्रेक्टर आदि है। जिन आवेदको ने वर्ष 2024-25 में आवेदन कर रखा है। उन्हें पुन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में आई शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

30 दिन से ज्यादा लंबित समस्याओं का निवारण जल्द करें संबंधित विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को सभी शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव डी सुरेश को बताया कि जिले में अब तक 4470 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 69 शिकायतों का समाधान करना बाकि है, इन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 30 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई समस्याओं का तय समय में समाधान करने के लिए जिला के अधिकारियों की तारीफ भी की।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करने में कोताही ना बरते।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमन, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, आरटीए विभाग, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*Chandigarh, July 10:-*

For Detailed

In a determined effort to enforce ban on single-use plastic (SUP), the Municipal Corporation Chandigarh conducted a special anti-polythene raid today at the Grain Market, Sector 26. During the operation, approximately 250 kg of single-use plastic carry bags were seized, and 12 challans were issued to violators for non-compliance with the Solid Waste Management Rules, 2016.

The raid was conducted under the direct supervision of MCC officials including Mohinder Pathak (Health Supervisor), Darshan Singh (Chief Sanitary Inspector), and Sanitary Inspectors Parveen Kumar, Manjit Kumar, and Davinder Rohilla. The confiscated plastic material has been safely transported to the Dry Waste Processing Plant for appropriate disposal and further processing.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has issued a strict warning to all violators, emphasizing that repeated violations of the SUP ban and waste management rules will attract heavier penalties and legal action.

He further appealed to shopkeepers, vendors, and citizens to fully comply with Solid Waste Management Rules and contribute to maintaining a clean and environmentally sustainable city. The use of eco-friendly alternatives and responsible waste disposal are critical to the success of this mission.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Chandigarh starts paper bag making workshops in schools under Swachh Bharat Mission*

*Chandigarh, July 10:-*

For Detailed

To spread awareness about saying no to plastic and choosing eco-friendly options, Municipal Corporation Chandigarh has started a special five-day workshop series in city schools under the “Plastic Mukt Chandigarh” campaign.

The first workshop was held today at Government Model High School, Sector 38-B, in collaboration with Prasanchetas Foundation. Students learned how to make paper bags by reusing old newspapers and paper. This activity helped them understand how simple steps can help save the environment.

The team from MCC and the foundation encouraged students to reduce plastic use and choose paper, cloth, or jute bags while shopping. Students were given certificates of appreciation and were motivated to become “Swachhata Champions” by spreading the message of clean and green living to their friends and families.

While speaking about the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, said that these workshops will be held in different schools across Chandigarh from July 10 to July 16, to mark World Paper Bag Day. The main aim is to promote the habit of Reduce, Reuse, and Recycle (RRR) among young students, he said.

He further said this initiative is a small but important step towards making Chandigarh free from single-use plastic and turning students into real changemakers for the environment.

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*Mayor Urges Implementation of Land Pooling Policy for Chandigarh in Meeting with Administrator*

*Chandigarh, July 10:-*

https://propertyliquid.com

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, met the Governor of Punjab and Administrator of UT Chandigarh, Sh. Gulab Chand Kataria today at Punjab Raj Bhawan alongwith MC councilors including Sh. Satinder Singh Sidhu, Smt. Bimla Dubey and Sh. Gurcharanjit Singh.

Sh. Jeet Singh Behlena and Sh. Bal Krishan Rana were also present.

During the meeting, the Mayor and councillors submitted a memorandum requesting the formulation and implementation of a Land Pooling Policy in Chandigarh, modeled on successful policies in Haryana, and Delhi.

For Detailed

The representatives highlighted the increasing urban pressure on Chandigarh and the limitations posed by the absence of a structured land acquisition mechanism. They emphasized that a Land Pooling Policy would offer a fair, transparent, and participative framework, ensuring landowners’ rights while accelerating planned urban development in areas like Sarangpur, Dhanas, Manimajra, Dadumajra, Maloya, and peripheral villages.

Key demands presented included:

• Drafting of a Chandigarh-specific Land Pooling Policy

• Public consultations with landowners, panchayats, and farmer groups

• Provision for rehabilitation, transparency, and fair plot redistribution

• A time-bound roadmap for implementation

The Mayor expressed confidence that the Administrator would give due consideration to this progressive proposal and initiate steps to ensure inclusive growth and responsible urban expansion in Chandigarh.

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*MC Commissioner takes strict note of Misconduct at Sewa Kender, Sector 25; explanation called of concerned Junior Engineer*

*Chandigarh, July 10:-*

For Detailed

Acting tough on the case of ‘four MC employees drinking in the councilor’s room at Sewa Kendra, Sector 25′ last evening, the concerned Junior Engineer was immediately summoned and personally appeared before the Commissioner’s office today at noon to explain his position. He has been directed to submit a written reply within three days of receiving the explanation notice, failing which disciplinary proceedings will be initiated ex parte.

The Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS conducted a surprise inspection of the Sewa Kender in Sector 25 and found four employees consuming alcohol within the premises on July 9, 2025. This act is a serious violation of service rules and professional conduct expected from government staff.

It was also observed that the Junior Engineer, who is the in-charge of the premises and responsible for its management and upkeep, failed to prevent such misconduct. His inaction has been deemed as gross negligence and dereliction of duty, in violation of the standards expected from an official in a supervisory role.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has reiterated that no indiscipline will be tolerated within government premises and strict action will be taken against any employee found guilty of misconduct.

https://propertyliquid.com