लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया

पनीर के लिए सैंपल, सफाई और स्वच्छता रखने के दिए निर्देश

पंचकूला, 18 अक्टूबर

For Detailed


एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया में आज सेक्टर 2 स्थित गुरु नानक स्वीट्स का खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया ।


उनके साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर डाक्टर आजाद ने पनीर के सैंपल लिए इसके उपरांत श्री कटारिया ने सेक्टर 11 में सिंधी स्वीट्स और अनुपम स्वीट्स का दौरा किया और सफाई स्वच्छता का निरीक्षण किया और ज्यादा साफ सफाई के निर्देश दिए।

इसके बाद एसडीएम ने
सेक्टर 9 गोपाल स्वीट्स और अनुपम स्वीट्स का निरीक्षण किया और उन्होंने किचन में जाकर सफाई व्यवस्था की भी जांच की। इसके बाद श्री कटारिया ने खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट की भी जांच की और मिठाईयां की दुकानों में मालिकों को दुकानों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की कमी से बीमारियाँ फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए मिठाई और खाद्य दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

एसडीएम ने मार्केट में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा अपने बूथों के बाहर उत्पाद रखकर किए जा रहे अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे न केवल आमजन को असुविधा होती है बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाजारों से अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटवाएं।

इस अवसर पर उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

बाजारों में अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – डीसी

व्यापार मंडल ने उपायुक्त को आश्वासन दिया की सभी दुकानदारों द्वारा नियमों की पालना की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व के मद्देनजर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई भी दुकानदार खाद्य सामग्रियों को बिना मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट के बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

पंचकूला व्यापार मंडल के प्रधान अनिल थापर के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कैंप कार्यालय सेक्टर 1 पर उपायुक्त से मिला । श्री थापर ने व्यापार मंडल की तरफ से उपायुक्त को आश्वासन दिया कि सभी दुकानदारों द्वारा नियमों की पालना की जाएगी और प्रशासन को पूरा सहयोग किया जाएगा।

उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय उसकी गुणवत्ता, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की कमी से बीमारियाँ फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए मिठाई और खाद्य दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, पंचकूला व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीबी सिंगल, जनरल सेक्रेटरी रवि बंसल, उप प्रधान राकेश, रोहित सेन एडवाइजर, टिंकी गर्ग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

*Mayor Harpreet Kaur Babla Announces Major Relief for Vending License Defaulters*

*Chandigarh, October 17:-*

For Detailed

In a significant move aimed at supporting the city’s street vendors, City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla has announced a one-time relief for vendors who have lost their vending licenses due to non-payment of dues to the Municipal Corporation Chandigarh.

Addressing appeals of 472 affected vendors here today, the Mayor declared a final opportunity for defaulters to regularize their dues within a three-month period. Vendors who clear their outstanding payments within this window will have their licenses reinstated. However, failure to comply will result in permanent cancellation of the licenses.

“This is a Diwali gift to our vendor community, many of whom have faced hardships due to economic challenges,” said Mayor Babla. “We believe in inclusive growth, and this step ensures that small businesses get a fair chance to recover and thrive.”

Earlier, the Mayor had extended similar relief to 350 vendors after reviewing their appeals. The current decision expands the benefit to a larger number of vendors, reaffirming the Corporation’s commitment to the welfare of the informal sector.

The Mayor also emphasized that this is the final chance for defaulting vendors to settle their dues. 

This initiative reflects the city’s continued commitment to supporting livelihoods while maintaining accountability and civic order.

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

उपायुक्त ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता

सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच बढ़ाने की योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्य कर रही है समिति

सितंबर 2025 तक जिला में 4762 समितियों का डाटा नेशनल काॅपरेटिव डाॅटा बेस में दर्ज करवाया जा चुका है

For Detailed

पंचकूला,9अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक सहकारिता आंदोलन को सशक्त करने और इसकी पहुंच को जमीनी स्तर तक सुनिश्चित करने हेतु गठित समिति के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की और सहकारिता योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने अवगत करवाया कि 30 सितंबर 2025 तक जिले की 4762 समितियों का डाटा नेशनल कोऑपरेटिव डाटाबेस में अपलोड किया जा चुका है। साथ ही, जिला की सभी 11 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पेक्स) ने मल्टी पर्पज पैक्स (एम-पैक्स) के उपनियम लागू कर दिए हैं। बताया गया कि जिले के सभी गांव अब एम-पैक्स के अंतर्गत कवर किए जा चुके हैं और सदस्यों को बीज एवं खाद की आपूर्ति भी की जा रही है।

बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच जिले में कुल 14 नई सहकारी समितियाँ पंजीकृत की गई हैं, जिनमें 3 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, 9 लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी और 2 मल्टी पर्पज सोसायटी शामिल हैं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटिज श्री गगनदीप सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक श्री सुभाष विश्नोई, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक श्री नितिश सिंगला, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र कुमार तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

उपायुक्त ने राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत का मौके पर किया समाधान

समाधान शिविर में सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकांश का मौके पर किया निपटान

एचएसवीपी व नगर निगम को खाली प्लॉटों की सफाई के निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्तूबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में कुल 10 मामलों पर विचार हुआ, जिनमें से अधिकांश का तुरंत निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान सेक्टर-19 निवासी गुरमीत कौर द्वारा राशन कार्ड कटने की शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि बिजली का बिल अधिक आने के कारण उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) कार्यालय को त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड पुनः जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी की आय की पुष्टि हो चुकी है और जल्द ही नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने डीएफएससी और यूएचबीवीएन के अधिकारीयों को आपसी समन्वय के साथ समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

शिविर में गांव कुंडी (सेक्टर-20) निवासी नरेश कुमार ने मुख्य सड़क और गलियों की हालत की शिकायत की। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द सडक दुरूस्त करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सडक निर्माण से जुडे सभी विभागों को गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे, जिसके उपरांत गड्ढों को भर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां सडको की स्पेशल रिपेयर का कार्य होना है वहां संबंधित विभाग टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर एक तय समय सीमा में रिपेयर का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

गांव कामी के निवासियों द्वारा एससी चौपाल में कचरा डाले जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शामलात भूमि पर 2004 से पूर्व के कब्जाधारियों के अनाधिकृत 500 वर्ग गज तक के घरों को नियमित करने की राज्य सरकार की योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर सरपंचों को योजना की विस्तृत जानकारी देने को कहा गया।

इसके अलावा, उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के बाद खाली पडे प्लॉटों में उग आई झाड़ियों और घास की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाए, जिससे स्थानीय निवासियों को होने वाली असुविधा दूर हो सके।

उपायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाधान शिविरों का उद्देश्य इसी दिशा में सार्थक कदम है।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश श्रीमती जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी श्री विशाल कौशिक, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सहित एचएसवीपी , स्वास्थ्य, शिक्षा, जनस्वास्थ्य, सिंचाई, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा एमिनेंट पर्सन श्री जसमेर सिंह बंजारा और श्री परमजीत वर्मा उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर चंडीगढ़ में भव्य नगर कीर्तन आयोजित

फूलों की वर्षा और विंटेज कार शो बना नगर कीर्तन का आकर्षण

For Detailed

चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (): श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य नगर कीर्तन आज गुरुद्वारा पातशाही दसवीं, सेक्टर 8-सी, चंडीगढ़ से सजाया गया। यह नगर कीर्तन विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक संगठनों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा संगत के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद मनीष तिवारी (चंडीगढ़), राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने विशेष रूप से भाग लिया और संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. सुखजिंदर सिंह बहिल ने बताया कि गुरु साहिब की कृपा और संगत के सहयोग से यह नगर कीर्तन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सजी हुई पालकी की अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे।

स्त्री सत्संग समूहों, रागी जत्थों और स्कूलों के बच्चों ने कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया, वहीं गतका पार्टियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

नगर कीर्तन का विशेष आकर्षण विंटेज कार प्रदर्शन और फूलों की वर्षा करने वाली मशीन रही। नगर कीर्तन गुरुद्वारा पातशाही दसवीं से आरंभ होकर सेक्टर 9, 10, 11, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 15, 16, 23 होते हुए सेक्टर 22 के गुरुद्वारे साहिब में संपन्न हुआ। रास्ते में संगतों ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और विभिन्न स्थानों पर फलों, ड्राई फ्रूट्स, ब्रेड पकौड़े आदि के लंगर की व्यवस्था की गई। पूरे नगर कीर्तन के दौरान शहर का वातावरण पूर्णतः श्रद्धा और भक्ति से भरा रहा।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

*25 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारंभ -उपायुक्त*

*योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रूपये महीना*

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार , सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातिया एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंतोदय (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए माताओं, बहनों और बेटियों के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सिंतबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय 100000 रूपये प्रति वर्ष तक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीडित महिला, दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसिंत महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।

उन्होने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/ निराश्रित महिला के लिए वित्तिय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तिय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला/लड़की को वित्तिय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तिय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

उन्होंने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनैक्शन नंबर , HKRN रजिस्ट्रेशन नंबर, महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं।

उन्होने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिलाएँ सभी आवश्यक दस्तावेज 25 सितम्बर से पहले पूर्ण करवा लें।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद  द्वारा ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार किया गया आयोजित

डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा आज  मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

मुख्यवक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित किशोरों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने उन्नत शिक्षा, वैश्विक संपर्क,  नये करियर के अवसरों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, लेकिन इसके साथ ही बातचीत में कमी, हानिकारक नकारात्मक सामग्री के संपर्क में आना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट भी आ रही है ।

उन्होंने कहा कि डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी है जो पूरी क्षमता को कुचल सकती है। इसलिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं, डर को बढ़ने न दें, बल्कि उसको समझें और उससे लड़ें। हर दिन 1 प्रतिशत बेहतर करने का प्रयास करें, विचारों पर निरंतर काम करते हुए सकारात्मकता की ओर बढ़ें, हमेशा ध्यान रहे कि डर के आगे जीत है। इसलिए पहले एक्शन लें, फिर प्रयास जारी रखें। इच्छाशक्ति, आत्मबल व सकारात्मक सोच इंसान की प्राकृतिक क्षमता है, इनको विकसित करते रहें। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि जिज्ञासावश उत्तपन्न हुए सवाल हमेशा अपने अभिभावकों व अध्यापकों से पूछते रहें। बढ़ती उम्र के साथ समय-समय पर अपने दोस्तों व सामाजिक परिवेश को भी समझें।

 जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद व प्राचार्या अनुपम भारद्वाज ने सेमिनार की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए कहा कि निरंतर मनोवैज्ञानिक प्रेरणादायी सेमिनार के माध्यम से किशोरावस्था के उन पहलुओं को छुआ जा सकता है, जिन्हें सीधे तौर से चर्चा करने में कठिनाई महसूस होती है। आज का सेमिनार उत्साहवर्धक रहा, उम्मीद है कि लाभकारी भी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य विमल राय व नीरज कुमार के अलावा अपराजिता कटोच, ज्योति परमार, विनीत कुमार, निधि कंवर आदि शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1 के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh’s Innovative Waste Processing Units during study tour*

*Chandigarh, August 21:-*

For Detailed

A team of Commissioners and Engineers from Andhra Pradesh Committees and a delegation of Elected Representatives and officials from the City Municipal Council, Nanjangud, Karnataka, visited the Municipal Corporation Chandigarh today on a study tour.

The visiting teams were warmly welcomed by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS and senior officers of the Municipal Corporation Chandigarh.

The purpose of the study tours was to understand and replicate the best practices and innovative initiatives implemented by the Municipal Corporation Chandigarh in the field of solid and liquid waste management. The delegations visited and reviewed facilities related to waste segregation, composting units, solid waste management processing plants, and the Construction & Demolition (C&D) waste plant.

During the visit, the officials of MCC briefed the delegations about the integrated waste management system adopted by the local Corporation, which focuses on door-to-door segregation, scientific processing of wet and dry waste, production of compost, recycling of resources, and sustainable disposal of C&D waste.

The visiting teams appreciated the efforts made by the Municipal Corporation Chandigarh towards building a cleaner and sustainable urban environment, and expressed interest in implementing similar models in their respective states and cities.

https://propertyliquid.com