ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

*‘Swachhta ki Karyashala’ Organized at Government School, Village Karsan*

*Chandigarh, October 14:-*

For Detailed

As part of the ongoing cleanliness awareness initiatives under the Swachh Bharat Mission, the Municipal Corporation Chandigarh today organized a workshop titled ‘Swachhta ki Karyashala’ at Government School, Village Karsan.

The session was led by Dr. Himanshu Gupta, Joint Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, who engaged with the students and staff, motivating them to take active responsibility in maintaining cleanliness within the school campus and in their surroundings. He highlighted the important role students play as change-makers, spreading the message of Swachhta to their families and communities.

The workshop featured live demonstrations on home composting and waste segregation by the Municipal Corporation team. These sessions provided practical insights into effective and sustainable household waste management practices. The team emphasized how small lifestyle changes can lead to a cleaner, greener environment.

An awareness video on Swachhta was also screened during the session, underlining the importance of personal hygiene, proper sanitation, and citizen participation in maintaining urban cleanliness.

The workshop witnessed enthusiastic participation from both students and faculty members, who pledged to adopt and promote cleaner practices in their daily lives.

The Municipal Corporation Chandigarh remains committed to organizing such awareness programs in schools and communities to enhance public engagement and nurture a culture of cleanliness, sustainability, and civic responsibility among the citizens.

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*Chandigarh, October 13:-* 

For Detailed

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla visited the New Lake in Sector 42 to review the ongoing preparations for the upcoming Chhath Puja festival, one of the most significant religious events for the Purvanchal community. The Mayor was accompanied by Executive Engineers from the Public Health Wing of Chandigarh Administration and the Municipal Corporation.

During the inspection, officials briefed the Mayor about the extensive cleanliness drive in the area. This included grass cutting, cleaning and filling of the lake with clean water, repairs of seating arrangements, installation of proper lighting, provision of dustbins, and ensuring well-lit and clean parking areas for devotees.

Mayor Harpreet Kaur Babla assured the community that all necessary arrangements are being made to facilitate the smooth and respectful observance of Chhath Puja. “The Purvanchal community forms an integral part of Chandigarh’s social fabric. We are committed to extending all required support to ensure they can celebrate their festival with full faith and dignity,” she stated.

She directed the officials to ensure round-the-clock monitoring of the site during the festival, provision of mobile toilets, drinking water, and adequate security arrangements. She also emphasized the importance of maintaining cleanliness and safety throughout the celebration period.

The Mayor further stated that the Municipal Corporation stands united with the Purvanchal community and all communities in their cultural and religious observances, and will continue to ensure inclusive and citizen-friendly governance across Chandigarh.

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

*MC Chandigarh to receives 1.70 crore bid as revenue from roundabout maintenance via advertisement model*

*Chandigarh, October 13:-* 

For Detailed

In a significant step towards sustainable urban maintenance, the Municipal Corporation Chandigarh has initiated a revenue-based model for the upkeep of city roundabouts and park fountains. Under this model, agencies have submitted bids for 5 round abouts having revenue of Rs. 1.70 crore for two years. The bids were invited to maintain the infrastructure in exchange for advertising rights and licensing fee, as per the Advertisement Control Order.

While sharing about this development, city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla said here today thst out of approximately 35 roundabouts across the city, bids were received for maintenance, and three agencies have been found viable for five key roundabouts. These include Junction No. 27 (Sectors 17/18/21/22), Junction No. 8 (Sectors 2/3/10/11), Junction No. 11 (Sectors 5/6/7/8), Junction No. 28 (Sectors 18/19/20/21), and the small roundabout on V-4 Road, Sector 10. She said that the Municipal Corporation will generate revenue of ₹1.70 crore from advertisement and license fees over a two-year period from these five sites alone.

She said that the remaining 30 roundabouts are also in the pipeline under the same model. “This initiative will not only ensure the beautification and upkeep of public spaces but will also bring non-tax revenue to the Corporation,” she said.

In addition, 52 fountains located in various city parks are also being brought under the same revenue-sharing model. This initiative reflects the city’s commitment to innovative urban governance and self-sustaining public space management, the Mayor said.

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

20 अस्थाई ग्रीन पटाखों के लिए लाईसैंस का ड्रा के माध्यम से किया जाएगा आबंटन – एसडीएम।

16 अक्टूबर 2025  को निकाला जाएगा ड्रा

For Detailed

पंचकूला, 13 अक्तूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में अस्थाई ग्रीन पटाखों के लिए बिक्री के लिए जिलावासी आवेदन कर लाईसैंस प्राप्त कर सकते हैं।

उपमण्डल अधिकारी, पंचकूला श्री चन्द्रकांत कटारिया ने बताया कि पंचकूला में अस्थाई ग्रीन पटाखों के लाईसैंस के लिए निम्नलिखित स्थानों एवं दस्तावेजों सहित अस्थाई ग्रीन पटाखों के स्टाल लगाने के लिए 14.10.2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5ः00 बजे व दिनांक   15.10.2025 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय उपमण्डल अधिकारी (ना0), लघु सचिवालय, सैक्टर-1, पंचकूला के कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अस्थाई ग्रीन पटाखों के स्टाल के लिए लाईसैंस प्राप्त करना चाहता है वो व्यक्ति 15 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर  सकता है। उन्होंने बताया कि सभी प्रार्थना पत्र आने के बाद 16 अक्टूबर 2025 1 बजे दोपहर बाद ड्रा के माध्यम से 20 अस्थाई ग्रीन पटाखों के विभिन्न स्थानों पर स्टाल के लिए लाईसैंस आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर में हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टाल, राजकीय सिनियर सैकेण्डरी स्कूल रामगढ में 02, राजकीय सिनियर सैकेण्डरी स्कूल बरवाला में 02,  नेता जी स्टेडियम रायपुररानी में 03, स्टालों का ड्रा के माध्यम से लाईसैंस दिए जाएंगे।

श्री कटारिया ने बताया कि अस्थाई ग्रीन पटाखों के लिए आवेदन के साथ दस्तावेजों की सूचि नीचे दी गई हैः-
1. आवेदन पत्र फोटो के साथ
2. रिहायश प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड।
3. विस्फोटक अधिनियम के तहत अन्य प्रशासनिक सेवाओं की प्राप्ति के अधीन 500/- रू0 का ई-चालान (0070 हैड)
4. लाइैसैंस ट्रेडर नम्बर से ग्रीन पटाखें खरीद का प्रमाण पत्र।
5. परिवार पहचान पत्र।
6. घोषणा पत्र।
7. शपथ पत्र।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के अभ्यार्थी कर सकते है आवेदन- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव

दृश्य के माध्यम से अनुसूचित जाति के पुरूष व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 13 अक्टूबर –अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने बताया की ड्रोन इमेजिन और इनफॉरमेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्य) के माध्यम से अनुसूचित जाति के पुरूष व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए पात्रता में प्रशिक्षु व्यक्ति की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और परिवार पहचान पत्र में परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक हो।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु व्यक्ति आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र व 2 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर जिला प्रबन्धक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, प्लॉट नं० 199, इण्डस्ट्रियल ऐरिया फेस-1, पंचकुला में पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करवाएं। प्रशिक्षु अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2991227 से सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की सुनी समस्याएं

प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 13 अक्टूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने गांव  हिंगोली ब्लॉक रायपुररानी के दलजीत सिंह की परिवार पहचान पत्र में ज्यादा इनकम दिखाने  की शिकायत पर कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी  को दोबारा सर्वे व जांच करवाने के निर्देश दिए।

डीसी ने गांव रत्तेवाली  के सरपंच विशाल की गोचरण भूमि की निशानदेही की मांग पर संबंधित अधिकारी को जांच कर  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे।  उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 10 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से  समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से  जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

बाल दिवस के उपलक्षय में विभिन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

बच्चे भविष्य के कर्णधार है और बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 13: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्षय में प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य प्रथम, द्वितीय  ग्रुप प्रतियोगिताओं का शुभआरंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्रकांत कटारिया, उपमंडल अधिकारी (ना.) द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर श्री चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है और बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय शिक्षा विभाग की निर्णायक टीम द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर अध्यक्षया, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला श्रीमती शिवानी सूद, ने बताया कि आज जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 16 स्कूलों के 250 बच्चों ने एकल नृत्य,  ग्रुप नृत्य के अपने-अपने ग्रुप में भाग लिया। बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।  उन्होंने बताया की सभी विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

*’प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका- मुख्यमंत्री*

*’धन-धान्य कृषि योजना’ का देश के 100 जिलों में हुआ शुभारंभ, हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल*

*’दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ को सफल बनाने के लिए किसानों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाएगी हरियाणा सरकार- नायब सिंह सैनी*

*हरियाणा सरकार ने हमेशा किसानों को बीज से बाजार तक हर संभव सहायता करवाई उपलब्ध- नायब सिंह सैनी*

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखा*

For Detailed

पंचकूला 11 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ कृषि को सुदृढ एवं आत्मनिर्भर बनाने व किसानों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘धन धान्य कृषि योजना’ का देश के 100 जिलों में शुभारंभ किया गया है। उनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाई बहनों को कृषि परियोजनाओं का उपहार कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकगण और किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन भी देखा व सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पुसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करने के साथ-साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशु पालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 42 हजार करोड़ रुपये की 1100 से अधिक कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

*ये योजनाएं भारत को दुनिया की ’फूड बास्केट’ बनाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धा का प्रमाण*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और नेतृत्व किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का नया दौर लेकर आया है। आज का दिन भारत के कृषि इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। ये योजनाएं राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आय बढ़ाने, पोषण युक्त अनाज उपलब्ध करवाने और भारत को दुनिया की ’फूड बास्केट’ बनाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धा का प्रमाण है।

*धन-धान्य कृषि योजना से मेवात की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। एक समय था, जब हमें अपना पेट भरने के लिए अनाज बाहर से मंगवाना पड़ता था, लेकिन आज हम गेहूं और चावल के उत्पादन में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं। यही नहीं, आज हम अनेक कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज जिस धन-धान्य कृषि योजना का देश के 100 जिलों में शुभारंभ किया है। उनमें हरियाणा का एक जिला नूंह भी शामिल है। अब राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि नूंह जिले को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले, ताकि यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सके।

*दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को आगे बढ़ाने में हरियाणा के किसानों की रहेगी अहम भूमिका*

उन्होंने कहा कि ’दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का उद्देश्य तुअर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दालों के उत्पादन को बढ़ावा देना है। यह खुशी की बात है कि प्रदेश के किसान भाई नवाचारों व नई स्कीमों को बड़ी तेजी से अपनाते हैं। किसान बाजार की मांग के अनुसार फसल विविधिकरण अपना रहे हैं। इसके अलावा, प्रदेश में पशुपालन, मधुमक्खी और मत्स्य पालन का शेयर भी बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से हरियाणा के कर्मठ किसानों ने देश में हरित क्रांति को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उसी तरह से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को आगे बढ़ाने में किसान भाइयों की अहम भूमिका रहेगी।

*दलहन के अधीन क्षेत्र को और बढ़ाएगी सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए किसानों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश में वर्ष 2019-20 में दलहन के अधीन लगभग 1 लाख 95 हजार एकड़ क्षेत्र था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 2 लाख 67 हजार 500 एकड़ हो गया। सरकार द्वारा इस क्षेत्र को और बढाने के प्रयास किए जाएंगे।

*किसानों को फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा अपनी नीतियों और फैसलों के माध्यम से किसान को बीज से बाजार तक हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई है। किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से पिछले 10 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये डाले हैं। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई- गेट पास बनाने की सुविधा दी है। उनकी फसल खरीद का भुगतान अब उनकी फसल का एक्जिट गेट पास कटने के 48 घंटे में किया जाता है।

*हरियाणा सरकार ने किसान हित में नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए बनाया कानून*

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसान हित में नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है। इसके अलावा अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया है। हरियाणा में 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए हर किसान को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 1,345 करोड़ रुपये का बोनस दिया है। ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। मुख्यमंत्री ने ’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों के खातों में 6 हजार 563 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजे व ’प्रधानमंत्री फसल बीमा’ योजना के क्लेम के रूप में 15 हजार 145 करोड़ रुपये की राशि दी है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान दें। 

इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री राजेश नागर, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, विधायक श्री मूलचंद शर्मा, श्री रणधीर पनिहार, श्री ओम प्रकाश यादव, श्री रामकुमार गौतम, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक श्री राज नारायण कौशिक, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 10: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचकूला में जिला स्तर पर देशभक्ति गायन, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, एकल गायन, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, कार्ड मेकिंग, दीया व मोमबत्ती सजावट, थाली पूजन डेकोरेशन, हिंदी इंग्लिश हैंडराइटिंग, क्विज जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 से प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, पंचकूला में किया जाएगा।

श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे अपने-अपने ग्रुप के अनुसार भाग लें सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास भी पैदा होता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। इन सभी प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

ग्रीन पटाखों के साथ मनाएं दीपावली पर्व : उपायुक्त

पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम सोसायटी (एसपी सीए), पंचकूला की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम सोसायटी (एसपीसीए), पंचकूला की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक आज उपायुक्त पंचकूला एवं सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत डॉ. रणजीत सिंह जादौन, उप निदेशक, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग पंचकूला एवं सचिव, (एसपीसीए), द्वारा की गई, जिन्होंने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जिले में पशु कल्याण से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में सोसायटी के प्रबंधन, पशु आश्रय गृह, घायल पशुओं के बचाव एवं पुनर्वास, तथा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों और पशु कल्याण संगठनों के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि पशुओं के त्वरित बचाव, उपचार और देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

अन्य विषयों में सुखदर्शनपुर से जलौली में इन्फर्मरी स्थानांतरित करने, एसपीसीए के लिए शेड निर्माण, गौशालाओं में पुनर्वासित आवारा पशुओं के लिए दवाइयों की खरीद, तथा एसपीसीए के प्रशासक की नियुक्ति जैसे एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में श्रीमती निशा यादव, अतिरिक्त उपायुक्त, पंचकूला ने भी भाग लिया और पशु कल्याण गतिविधियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए मूल्यवान सुझाव दिए।

बैठक में डीएमसी पंचकूला श्री विनोद नेहरा , डॉ. मुल्क राज सिंगला , डॉ. ईश्वर सिंह, एसडीओ पंचकूला, डॉक्टर संजय खोखर, पशु चिकित्सा पिंजौर ,डॉ सुषमा यादव,तथा कामधेनु गौशाला पिंजौर एवं माधव गौशाला सुखदर्शनपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बैठक का समापन डॉ. रणजीत सिंह जादौन, उप निदेशक, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग–सह–सचिव, एसपीसीए, पंचकूला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

https://propertyliquid.com