पंचकूला 25 फरवरी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 9 से 10 मार्च तक सैक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में 33वां स्प्रींग फेस्टिवल 2019 आयोजित किया जाएगा।
अधीक्षक अभियंता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हरदीप सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पींग फेस्टिवल में रंगोली, पोटिड प्लांटस, अरेंजमेंट आफ कट फ्लावर, राउंण्ड अबाउट एण्ड हैल्थी बेबी शो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्कुली छात्रों के लिए हास्य रस सम्मेलन, मेंहदी प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, डयूट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, पोट प्लांटिंग, फेस पेंटिंग व फॉक डांस प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फेस्टीवल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयेजन किया जाएगा।
